22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में हुईं ट्रेनें रद्द, परेशानी

सिलीगुड़ी़ : पर्यटन व त्योहार के इस मौसम में सिगनल अपग्रेडिंग की वजह से उत्तर बंगाल में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछेक का रूट बदला गया है़ इस वजह से देशी-विदेशी सैलानी एवं रोजाना सफर करने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है़ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सूत्रों से […]

सिलीगुड़ी़ : पर्यटन व त्योहार के इस मौसम में सिगनल अपग्रेडिंग की वजह से उत्तर बंगाल में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछेक का रूट बदला गया है़ इस वजह से देशी-विदेशी सैलानी एवं रोजाना सफर करने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है़
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेलाकोवा व रानीनगर रूट के बीच पैंच डबलिंग के काम की वजह से 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द एवं कुछेक का समय परिवर्तन किया गया है़ साथ ही राजधानी एवं कई एक्सप्रेस ट्रेनों को भी कुछ समय के लिए रोका जा रहा है़ 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जो दो व तीन नवंबर को एनजेपी पहुंचेगी, उसे 10 से 15 मिनट के लिए स्टेशन पर रोका जायेगा,
वहीं 12436 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जो दो नवंबर को एनजेपी पहुंचेगी उसे दो घंटे के लिए स्टेशन पर रोका जायेगा़ दो और तीन नवंबर को तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस का एनजेपी तक परिचालन होगा़ तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस को रानीनगर स्टेशन से दो भाग कर तीस्ता लिंक ट्रेन हल्दीबाड़ी एवं तोर्षा जो न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन तक जाती है, इन्हें दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है़ इसी तरह पदातिक एक्सप्रेस भी एनजेपी तक पहुंचने के बाद इंटरसिटी के रूप में कूचिबहार स्टेशन तक जाती है, लेकिन तकनीकी कारणों से यह इंटरसिटी भी चार दिनों तक एनजेपी से कूचिबहार के लिए नहीं जायेगी़
वहीं दार्जिलिंग मेल के स्पीलर कोच एनजेपी से हल्दीबाड़ी तक जाते हैं, लेकिन चार दिनों के लिए ये कोच को भी रद्द कर दिया गया है़ एनजेपी-बोंगाईगांव (असम) सवारी एवं सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा सवारी डेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें