30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट टला: बारिश होने के आसार नहीं, वाहनों की आवाजाही शुरू पहाड़ सामान्य, डुवार्स में भी राहत

सिलीगुड़ी: पिछले सप्ताह से लगातार भारी बारिश के बाद दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र और डुवार्स में जो स्थिति बिगड़ी थी वह धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र के कालिम्पोंग तथा मिरिक इलाके में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. हालांकि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव का कार्य अभी भी जारी है. पिछले […]

सिलीगुड़ी: पिछले सप्ताह से लगातार भारी बारिश के बाद दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र और डुवार्स में जो स्थिति बिगड़ी थी वह धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र के कालिम्पोंग तथा मिरिक इलाके में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. हालांकि प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव का कार्य अभी भी जारी है.

पिछले दो दिनों में किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है. यहां उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही स्थानों पर भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिरिक के टिंगलिंग में अभी भी 8 लोग लापता बताये जा रहे हैं. इन लोगों की तलाश की जा रही है. इस बीच, सोमवार को भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर मामूली भूस्खलन की घटना घटी थी.

आज आसमान साफ होने की वजह से कहीं भी भूस्खलन की कोई सूचना नहीं है. भूस्खलन नहीं होने की वजह से सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र तथा सिक्किम जाने वाली सड़क भी खुल गयी है. वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई है. कल श्वेतीझोड़ा इलाके में एक बार फिर से भूस्खलन की घटना घटी थी उसके बाद सिलीगुड़ी तथा गंगतोक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 10 एक बार फिर से बंद हो गया था. बीआरओ की तत्परता से मलवा हटाने का काम तत्काल संपन्न हो गया और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई. इसी तरह से रिक्तिझोड़ा में भी अस्थायी रूप से पुल का निर्माण कर दिया गया है. यहां से दाजिर्लिंग तथा सिलीगुड़ी के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई है. हालांकि इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. दाजिर्लिंग के जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि सभी स्थानों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई है. श्वेतीझोड़ा में भी मलवा हटाने का काम खत्म हो गया है और वाहनों की आवाजाही हो रही है.

दूसरी तरफ जीटीए चीफ तथा गोजमुमो सुप्रीमो बिमल गुरूंग भूस्खलन प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. वह कल सोमवार को भूस्खलन प्रभावित इलाके का दौरा करने पेदोंग गये. इधर, उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने भी कहा है कि पहाड़ पर स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. राज्य सरकार की ओर से भूस्खलन प्रभावितों की पूरी मदद की जा रही है. राहत एवं बचाव का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. भूस्खलन से जो लोग बेघर हो गये हैं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियां भेजी जा रही है. इस बीच, डुवार्स के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. बारिश थमने के कारण तिस्ता के जल स्तर में कमी आ रही है. बाढ़ की वजह से जो लोग अपने घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये थे, वह लोग अपने घर लौट रहे हैं. यहां भी राज्य सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें