22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यसेन पार्क में शुरू हुई छुक-छुक गाड़ी

सिलीगुड़ी. बहुप्रतिक्षित छूक-छूक गाड़ी ट्वाय ट्रेन का परिचालन आखिरकार सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में आज से शुरु हो ही गयी. ‘दूरंतिका’ नामक इस ट्वाय ट्रेन को आज एक समारोह के दौरान उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर पार्क में चारों ओर भ्रमण कराया. साथ ही ट्वाय ट्रेन के परिचालन एवं देखभाल […]

सिलीगुड़ी. बहुप्रतिक्षित छूक-छूक गाड़ी ट्वाय ट्रेन का परिचालन आखिरकार सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में आज से शुरु हो ही गयी. ‘दूरंतिका’ नामक इस ट्वाय ट्रेन को आज एक समारोह के दौरान उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने हरी झंडी दिखाकर पार्क में चारों ओर भ्रमण कराया.

साथ ही ट्वाय ट्रेन के परिचालन एवं देखभाल हेतु श्री देव ने समारोह के दौरान ही सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटीया को दायित्व सौंप दिया. समारोह को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि कई महीनों के अथक प्रयास के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) व राज्य सरकार के पहल पर इसका परिचालन संभव हो पाया है.
|
इसकी देखरेख निगम करेगी. इसके शुरुआत से पार्क के प्रति लोगों का आकर्षण और अधिक बढ़ेगा. केवल शहरवासी ही नहीं बल्कि देशी-विदेशी सैलानी भी इसका लुफ्त उठा पायेंगे. समारोह के दौरान निगम में विरोधी दल के तृणमूल नेता नांटू पाल, 23 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद कृष्णचंद्र पाल, नौ नंबर वार्ड के पार्षद प्रदीप गोयल, महिला तृकां की नेतृ ज्योत्सना अग्रवाल के अलावा एनबीडीडी के अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें