सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे दल-बदल की राजनीति भी जोरो पर है. इसबार सभी राजनैतिक दलों में टिकट की मारा-मारी मची हुई है. वार्ड पार्षद के लिए नामांकित उम्मीदवारों को अपने पार्टी से टिकट न मिलने पर वह अन्य दलों की खाक छान रहे हैं. ऐसे ही विभिन्न वार्डो के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के असंतुष्ठ दर्जनों नेता आज भाजपा में शामिल हो गए.
सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में भाजपा की सिलीगुड़ी जिला इकाई के बैनरतले आयोजित योगदान समारोह के दौरान 42 नंबर वार्ड के सालुगाड़ा इलाके के टीएमसी नेता तासी दोर्जी लामा व उनकी पत्नी एचपी भूटिया के साथ सपन राई व विनय सिंह भाजपा में शामिल हो गये.
वहीं टीएमसी से 34 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद पूर्वी सेन एवं टीएमसी के शिक्षा सेल के दार्जिलिंग जिला कमेटी के प्रमुख नेता व शिक्षक नित्यानंद पाल समेत दर्जनों टीएमसी नेताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. योगदान समारोह के दौरान भाजपा प्रांतीय कमेटी के महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी, सचिव रविंद्र नारायण चौधरी, सिलीगुड़ी जिला सचिव रविंद्रनाथ बोस व जिला इकाई के सलाहकार ओम प्रकाश अग्रवाल (सिमी) ने सभी को भाजपा का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया. दूसरी ओर, शाम को सालुगाड़ा भाजपा बूथ कार्यालय में भी आयोजित योगदान दिवस के दौरान तासी दोर्जी लामा व उनकी पत्नी एचपी भूटिया के नेतृत्व में करीब 150 टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम लिया.