मालदा: पिकनिक मनाने क्रम में दोस्तों के बीच हुए झड़प व मारपीट के दौरान दोस्तों ने एक दोस्त पर गोली चला दी. घटना शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास मालदा शहरसे 22 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के नया ग्राम इलाके के नीचुपाड़ा में घटी.
मृत युवक के परिवार की ओर से उसके तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी गयी. इस घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने आरोपी साहब शेख के घर में आग लगा दी. साथ ही आरोपी नुरुद्दीन शेख व रॉकी शेख को ग्रामीणों ने पकड़ कर बेधड़क पिटाई कर दी. बाद में कालियाचक थाना की पुलिस वहां पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर ले गयी. मृत युवक का नाम फिरोज शेख (18) है. फिरोज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास एक ही पाड़ा के रहनेवाले तीन दोस्त रॉकी शेख, नुरुद्दीन शेख व साहब शेख पिकनिक करने के बहाने फिरोज को उसके घर से बुला कर अपने साथ ले गये. रात को रॉकी के घर में पिकनिक हो रहा था.
रातकोही फिरोज के सीने पर तीन दोस्तों ने तीन गोली दाग दी. फिरोज के चाचा इब्राहिम शेख ने पुलिस को बताया कि उसने रात को गोली चलने की आवाज सुनी और तुरंत रॉकी के घर पहुंचा. घटनास्थल पर उन्होंने जाकर देखा कि फिरोज जमीन पर खून से लथपथ हालत में गिरा पड़ा है और छटपटा रहा है. आनन-फानन में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिरोज के पिता शाहजहान शेख ने बताया कि बाइक खरीदने के लिए फिरोज ने उनसे 40 हजार रुपये लिया था. रुपये उसके पॉकेट में ही थे. वह मालदा जाकर बाइक खरीदने वाला था, लेकिन उसके दोस्तों ने उसका रुपये छीनने के लिए प्लान बनाया और पिकनिक के बहाने उसे बुला कर उसे गोलियों से भून कर मार डाला. पुलिस को फिरोज के पॉकेट से रुपये नहीं मिले. वारदात के वक्त रॉकी के घर में कोई नही था. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि फिरोज की हत्या मामले में उसके दोस्त नुरुद्दीन शेख व रॉकी शेख को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपी साहब शेख इलाके से फरार है. उसे भी तलाशा जा रहा है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.