28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों की उचित चिकित्सा की मांग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में डेंगू को लेकर माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव की आलोचना की है और उन पर तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया है. वह आज यहां हिल कार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में डेंगू को लेकर माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव की आलोचना की है और उन पर तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया है. वह आज यहां हिल कार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्री गौतम देव डेंगू पीड़ितों की संख्या मात्र 62 बता रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि वह आम लोगों से सही तथ्य को छीपा रहे हैं. पिछले 10 महीने के दौरान सैंकड़ों मरीज डेंगू से पीड़ित हुए हैं. ऐसे मरीजों की संख्या भी काफी है, जिनके रक्त के नमूने की जांच ही नहीं की गयी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्री गौतम देव तथा सरकार की उदासीनता के कारण ही स्थिति बिगड़ी है. पहले इंसेफलाइटिस और अब डेंगू से निपटने के लिए सरकार ने सही तैयारी नहीं की. उन्होंने कहा कि अगर समय पर सरकार आवश्यक कार्रवाई करती तो इंसेफलाइटिस तथा अब डेंगू की भयावहता को रोक पाना संभव होता.
उन्होंने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में मलेरिया के कारण भी काफी लोग बीमार होंगे. उन्होंने डेंगू के एनएच वन वाइरस की जांच के लिए सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर जांच केंद्र खोलने की मांग की है. उन्होंने चिकित्सा सेवा की स्थिति को दयनीय बताते हुए कहा कि विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डेंगू तथा इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी का पता लगाने के लिए रक्त के नमूने की जांच के लिए कीट तक की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में यथा शीघ्र जांच कीट उपलब्ध कराने की भी मांग की. सिलीगुड़ी नगर निगम पर निशाना साधते हुए श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है और साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.
साफ-सफाई के नाम पर मंत्री गौतम देव इधर से उधर घुमते फिर रहे हैं, लेकिन काम कुछ भी नहीं हो रहा है.
उन्होंने साफ-सफाई के नाम पर मंत्री गौतम देव पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री सभी काम खुद करना चाहते हैं, जबकि काम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सरकारी कर्मचारी उपलब्ध है. मंत्री ऐसा सिर्फ दिखावे के लिए कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि इस महीने की 28 तारीख को वाम मोरचा की बैठक में डेंगू की परिस्थिति पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने डेंगू के प्रति आम लोगों में जागरूकता अभियान फैलाने पर भी जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें