सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट राजगंज में कल बंद हुए जुट कारखाने के खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. मालिक तथा श्रमिकों के बीच असंतोष के कारण शनिवार को इस कारखाने को बंद कर दिया गया था.
आज भी कारखाने में बंदी जारी थी. हालांकि मालिक पक्ष का कहना है कि उन्होंने जुट मिल बंद नहीं किया है. जुट मिल खुला है और जो भी श्रमिक काम पर आना चाहते हैं, वे काम पर आ सकते हैं. दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन संगठन आइएनटीटीयूसी ने जुट मिल के मुख्य गेट में ताला मार दिया है. जिसकी वजह से काम करने वाले मजदूर मिल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं.
आइएनटीटीयूसी नेता तपन दे ने कहा है कि जब तक मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक यहां काम नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय मजदूरी की छंटनी कर बाहर के मजदूरों को कम मजदूरी देकर काम पर रखा जा रहा है. इसके अलावा जुट मिल प्रबंधन की ओर से मजदूरों से अधिक काम करवाये जाते हैं और उन्हें परेशान भी किया जाता है. जुट मिल के मालिक उमेश चंद साहु का कहना है कि उन्होंने मिल में कोई ताला बंदी नहीं की है. जुट मिल के श्रमिक अपनी इच्छा से काम पर नहीं आ रहे हैं. इस बीच इस जुट मिल के सैंकड़ों मजदूर मिल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. दीपावली के ठीक पहले जुट मिल के बंद हो जाने से श्रमिक काफी परेशान है.