सिलीगुड़ी: राज्य सरकार के खिलाफ वाम मोरचा का लगातार आंदोलन के तहत वामपंथी सारधा चिटफंड घोटाला कांड को लेकर आज एकबार फिर ‘लाल’ हुए.
पीड़ित निवेशकों को पायी-पायी चुकाने की मांग को लेकर शहर में रैली निकाली गयी, सिलीगुड़ी कोर्ट परिसर में एसडीओ कार्यालय का घेराव, विरोध-प्रदर्शन एवं एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया.
वाम मोरचा के सभी घटक दलों के संयुक्त बैनर तले स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने से विशाल रैली निकाली गयी.
यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण कर कोर्ट परिसर पहु्ंचा और घेराव व विरोध-प्रदर्शन तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेताओं का एक प्रतिनिधि दल एसडीओ डॉ दीपप प्रीया पी. को ज्ञापन भी सौंपा. वाम मोरचा के पूर्व राज्य सभा सांसद समन पाठक उर्फ सूरज ने कहा कि सारधा समेत सभी चिटफंड कंपनियों क ी संपत्ति जब्त की जाये. संपत्तियों की निलामी कर पीड़ित निवशकों को पायी-पायी चुकायी जाये. साथ ही उन्होंने आरोपी सभी चिटफंड मालिकों एवं नेता-मंत्रियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवायी करने की मांग की. श्री पाठक ने कहा कि भ्रष्ठ तृणमूल सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन विभिन्न तरीकों से लगातार जारी रहेगा. आज के आंदोलन में वरिष्ठ नेता अजीत सरकार, अनिल सरकार, शंकर घोष, अनिरुद्ध बसु, सौरभ दास, सौरभ सरकार समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता, समर्थक के अलावा महिला विंग भी शामिल हुई.