9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक की लौ से बच्ची की साड़ी में लगी आग, झुलसने से मौत

बच्ची पर कहर बनकर टूटा सरस्वती पूजा में जलाया गया दीया सिलीगुड़ी : सरस्वती पूजा के दौरान जलायी गयी दीये की लौ से निकली चिंगारी काल बनकर पसर गयी. दीये की लौ ने मासूम चार वर्षीय बच्ची बन्ना सरकार को अपने चपेट में ले लिया. घायल अवस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, […]

बच्ची पर कहर बनकर टूटा सरस्वती पूजा में जलाया गया दीया

सिलीगुड़ी : सरस्वती पूजा के दौरान जलायी गयी दीये की लौ से निकली चिंगारी काल बनकर पसर गयी. दीये की लौ ने मासूम चार वर्षीय बच्ची बन्ना सरकार को अपने चपेट में ले लिया. घायल अवस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जिंदगी और मौत से लड़ते हुए बुधवार की रात को अंतिम सांस ली. यह हादसा एनजेपी थाना अंतर्गत डाबग्राम-2 के ठाकुर नगर बांसबाड़ी इलाके में हुई.
घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. बच्ची की मौत से स्थानीय लोग हतप्रभ हैं. वह इसी इलाके के किशलय प्राइमरी स्कूल की छात्रा थी. सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में उसका विद्यारंभ संस्कार होने वाला था. उसके पिता विश्वनाथ सरकार पेशे से पॉलिश का काम करते है.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मासूम बन्ना बन्ना सरकार की दारी सुषमा सरकार ने बताया कि इलाके के छोटे से मैदान में बुधवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था.
सभी लड़कियों की तरह बन्ना को भी परिवारवालों ने साड़ी पहनाकर तैयार किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में बन्ना का स्थानीय किशलय स्कूल में दाखिला कराया गया था. अपने दोस्तों को लेकर बन्ना सरस्वती माता के चरणों में रखे अपनी पुस्तकों को लेने गई थी. एक बार तो दादी ने वहां से उसे भगा भी दिया. लेकिन बाद में वह कब वहां चली गई, उन्हें कुछ मालूम नहीं. दादी ने बताया कि बाद में वे पड़ोसी को प्रसाद देने चली गई.
वहां से लौटने के दौरान देखा की प्रतिमा के सामने रखे दीये की चपेट में आने से बन्ना की साड़ी पूरी तरह जल गयी है. बन्ना को अपनी आंखों के सामने जलता देख वह भी हक्का-बक्का रह गईं. सुषमा ने बताया कि आनन-फानन में आग को बुझाने के दौरान मवह भी घायल हो गई. इस घटना में बच्ची का शरीर मुंह को छोड़ शेष भाग लगभग 70 प्रतिशत तक जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें