रविवार शाम सालबाड़ी बाजार संलग्न पुराने बस स्टॉप के पास की घटना
Advertisement
युवती से दुष्कर्म का किया प्रयास आरोपी टोटो चालक गिरफ्तार
रविवार शाम सालबाड़ी बाजार संलग्न पुराने बस स्टॉप के पास की घटना शोर मचाने पर आरोपी ने युवती को जान से मारने की दी धमकी स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच पुलिस के हवाले किया, सोमवार को कोर्ट में हुई पेशी 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाना […]
शोर मचाने पर आरोपी ने युवती को जान से मारने की दी धमकी
स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच पुलिस के हवाले किया, सोमवार को कोर्ट में हुई पेशी
14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया
सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाना अंतर्गत सालबाड़ी इलाके में रविवार शाम को एक टोटो चालक ने युवती से दुष्कर्म की कोशिश की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सालबाड़ी बाजार संलग्न पुराने बस स्टॉप के पास सुनसान जगह पर 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने का प्रयास किया.
सोमवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और युवती को मेडिकल जांच के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पीड़िता द्वारा सोमवार को प्रधान नगर थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म तथा हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया गया. आरोपी टोटो चालक का नाम अप्पू सिद्दीकी (20) बताया गया है. वह सालबाड़ी के नया बस्ती का रहने वाला है. प्रधान नगर थाना पुलिस ने उसे सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश कर दिया.
क्या है मामला
पीड़िता युवती मिरिक की रहने वाली है. उसके पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं. पढ़ाई लिखाई के सिलसिले में वह कोर्ट मोड़ इलाके में किराये के मकान में रहती है. रविवार शाम को वह सालबाड़ी अपने दीदी के घर जा रही थी. वो दार्जिलिंग मोड़ से टोटो में सवार हुई. जिसमें पहले से चार लोग बैठे हुए थे. दागापुर पार करने के बाद टोटो चालक ने बैटरी समाप्त होने की बात कह कर चार लोगों को टोटो से उतार दिया. जिसके बाद टोटो चालक युवती को एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की.
लेकिन वो किसी तरीके वहां से जान बचाकर भागी तथा अपनी दीदी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. युवती के मुताबिक सुनसान जगह से निकल कर वह सालबाड़ी बाजार से पहले एक पुराने बस स्टैंड के पास खड़ी थी. उसी वक्त आरोपी टोटो चालक ने गाड़ी को हिलकार्ट रोड़ में खड़ा कर उसे पीछे से पकड़कर घसीटते हुए एक हाईड्रेन के पास ले गया.
पुलिस के पास लिखित शिकायत में युवती ने बताया कि फोन पर आरोपी अपने दोस्तों को फोन कर युवती के साथ दुष्कर्म करने की बात कहने लगा. युवती द्वारा शोर मचाने पर अप्पू लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. युवती को खोजते हुए जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया. घटना के बाद आरोपी रास्ते के किनारे खड़े टोटो को लेने आया तो पीड़िता ने उसकी पहचान की. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हाथों में सौप दिया.
घटना को लेकर स्थानीय विक्रम छेत्री ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो पीड़िता युवती कांप रही थी. उसके हाथ, गले में खरोंच के निशान थे. पूछे जाने पर युवती ने ही टोटो चालक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात कही. उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक को भागते हुए स्थानीय लोगों ने भी देखा. बाद में वह लोगों के साथ आकर भीड़ में खड़ा हो गया.
लेकिन युवती द्वारा अप्पू को पहचानने पर इलाके के लोगों ने ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूरी घटना के बाद सोमवार आरोपी टोटो चालक अप्पू सिद्दीकी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. इस विषय पर सरकारी पक्ष के वकील सुदीप राय बासुनिया ने बताया कि सुनवाई के बाद उसे 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement