19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल व दिल्ली वंडर वर्ल्ड अब सिलीगुड़ी में भी

पूर्वोत्तर भारत का वंडरफूल स्कूल होने का दावा सत्र 2020 से पठन-पाठन होगा शुरू, नामांकन प्रक्रिया जारी सिलीगुड़ी : देश-दुनिया में काफी तेजी के साथ बढ़ रही भारत की प्रतिष्ठित स्कूल दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल और दिल्ली वंडर वर्ल्ड अब सिलीगुड़ी में भी खुलने जा रहा है. यह कहना है स्कूल के निदेशक सह प्रिंसिपल […]

पूर्वोत्तर भारत का वंडरफूल स्कूल होने का दावा

सत्र 2020 से पठन-पाठन होगा शुरू, नामांकन प्रक्रिया जारी

सिलीगुड़ी : देश-दुनिया में काफी तेजी के साथ बढ़ रही भारत की प्रतिष्ठित स्कूल दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल और दिल्ली वंडर वर्ल्ड अब सिलीगुड़ी में भी खुलने जा रहा है. यह कहना है स्कूल के निदेशक सह प्रिंसिपल सत्य प्रकाश (एसपी) दास का. वे शुक्रवार को शहर के मल्लागुड़ी स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्कूल कैंपस शहर से कुछ ही किमी दूर जलपाईगुड़ी जिले के आमबाड़ी बेलाकोबा रोड में तैयार है. अगले साल अप्रैल से सीबीएससी बोर्ड की केजी से 12 तक का पठन-पाठन भी शुरू हो जायेगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया अभी से ही शुरू भी हो चुकी है. सिटी ऑफिस शहर के सेवक रोड स्थित मेट्रो हाइट्स कॉम्पलेक्स के तीसरे मंजिले पर है.

श्री दास ने कहा कि यह स्कूल पूरे पूर्वोत्तर भारत का वंडलफुल स्कूल होगा. यहां बच्चों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेल, नृत्य-संगीत, गीत आदि हर क्षेत्र में दक्ष किया जायेगा. इस मौके पर श्री दास ने स्कूल के चेयरमैन दिलीप शर्मा, वाइस-चेयरपर्सन बबिता शर्मा, मुख्य वित्त सलाहकार सत्यजीत बरूआ, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अत्री देव शर्मा, सलाहकार समिति के सदस्य प्रवीण अग्रवाल के अलावा स्कूल के साथ मिलकर बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देनेवाले एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी के बिजनेस हेड मनीष राव, अकादमी के मेंटर सह धोनी के खेल प्रशिक्षक केशव बनर्जी, माधुरी दीक्षित डांस अकादमी के बिजनेस हेड नीरज कुमार, शंकर महादेवन म्यूजिक अकादमी के ट्रेनर सह गायक कार्तिक रमन व स्कूल की हेड श्वेता चौधरी ने संयुक्त रूप से स्कूल का प्रोस्पेक्टस व वेबसाइट लॉन्चकिया. इस दौरान स्कूल के चेयरमैन दिलीप शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल बच्चों को शिक्षा देना नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास करना है.

साथ ही मेधावी बच्चों को छात्रवृत्रि की सुविधा भी दी जायेगी. साथ ही जो अभिभावक बच्चों का वार्षिक शुल्क एक बार में नहीं दे सकते है, उन्हें किस्तों में शुल्क देने की सुविधा मिलेगी. स्कूल अत्याधुनिक तकनीकों व हर सुख-सुविधा से युक्त होगा. बच्चों के खेलने के लिए मैदान व इंडोर गेम्स की भी सुविधा है. स्कूल कैंपस में ही बोर्डिंग की भी व्यवस्था है. इससे सिक्किम, बिहार, असम व पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ नेपाल-भूटान-बांग्लादेश से दाखिला लेनेवाले बच्चों को काफी सहुलियत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें