15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गोत्सव के दौरान दर्शनार्थियों को चिकित्सा सेवा देंगे ‘एंबुलेंस दादा’

अपने दोनों बेटों और पर्यावरणविद अनिर्वाण मजुमदार के साथ षष्ठी से दे रहे सेवा मालबाजार : एम्बुलेंस दादा के नाम से मशहूर पद्मश्री करीमुल हक ने इस दुर्गा पूजा के दौरान दर्शनार्थियों को चिकित्सा सेवा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने तय किया है कि षष्ठी से लेकर विजयादशमी तक पूजा के दर्शनार्थियों को चिकित्सकीय […]

अपने दोनों बेटों और पर्यावरणविद अनिर्वाण मजुमदार के साथ षष्ठी से दे रहे सेवा

मालबाजार : एम्बुलेंस दादा के नाम से मशहूर पद्मश्री करीमुल हक ने इस दुर्गा पूजा के दौरान दर्शनार्थियों को चिकित्सा सेवा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने तय किया है कि षष्ठी से लेकर विजयादशमी तक पूजा के दर्शनार्थियों को चिकित्सकीय सेवा देंगे. इसमें उनके दोनों सुपुत्र राजेश और राकेश के अलावा पर्यावरण प्रेमी अनिर्वाण मजुमदार सहयोग करेंगे.

करीमुल हक ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान उनकी बाइक एम्बुलेंस लगातार वनबस्ती के पूजा पंडालों का दौरा करेंगी. उल्लेखनीय है कि दुर्गोत्सव के दौरान बहुत से लोग अचानक अस्वस्थ हो जाते हैं. कई बार उन्हें समय पर चिकित्सकीय सेवा नहीं मिलती है जिससे कोई अनहोनी भी हो जाती है. इसी के मद्देनजर उन्होंने यह व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि उन तीनों ने मिलकर यह फैसला लिया है. इसके लिये उन्होंने अपनी मोटरबाइक के अलावा और दो मोटरबाइक की व्यवस्था की है. कई पूजा पंडालों में मेडिकल कैम्प भी लगाने की उनकी योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें