21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अधिकारी व उसके साथी पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

ग्वालपोखर : उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर में पुलिस अधिकारी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप से इलाके में खलबली मच गयी है. ग्वालपोखर थाना पुलिस के खिलाफ पीड़ित महिला ने सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है. आरोपी पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर करने की जानकारी पुलिस ने दी है. जानकारी मिली […]

ग्वालपोखर : उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर में पुलिस अधिकारी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप से इलाके में खलबली मच गयी है. ग्वालपोखर थाना पुलिस के खिलाफ पीड़ित महिला ने सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है. आरोपी पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर करने की जानकारी पुलिस ने दी है.

जानकारी मिली है कि बीते शुक्रवार को मालदा जिले के कालियाचक थाना के राजनगर मॉडल गांव की एक विवाहित महिला को मुहर्रम के लिए रुपये देने के नाम पर ग्वालपोखर थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी ने बुलाया. मालदा से किशनगंज तक ट्रेन में एवं वहां से सिलीगुड़ी जाने वाली बस में चढ़कर रामपुर उतरकर पुलिस अधिकारी के भेजे व्यक्ति के बाइक पर चढ़कर महिला ग्वालपोखर पहुंची.
शाम होते ही कथित तौर पर साहपुर इलाके के एक गैराज में ले जाकर पुलिस अधिकारी और उसके साथी ने शराब पिलाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. तड़के चार बजे से लेकर पांच बजे तक भीषण शारीरिक तकलीफ लेकर पीड़िता साहापुर इलाके में मदद के लिए इधर-उधर भटकती रही. लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया.
आखिरकार सिविक वॉलेंटियर ने महिला को ग्वालपोखर थाने पहुंचाया. आरोप है कि घटना की खबर फैलते ही आरोपी अधिकारी व कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर कथित तौर पर महिला से सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया. ग्वालपोखर थाना पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीड़िता को चुपचाप घर लौट जाने की धमकी देने आरोप लगा है.
उल्लेखनीय है कि महिला के साथ आरोपी अधिकारी की कालियाचक थाने में पोस्टिंग के दौरान परिचय हुआ था. 10 साल पहले दोनों के बीच संबंध भाई-बहन जैसे थे. इसलिए महिला को मुहर्रम का खर्च देने के लिए बुलाया तो वह भी रवाना हो गयी.
लेकिन ग्वालपोखर में पुलिस अधिकारी व पुलिस वालों ने मिलकर प्रताड़ित किया. पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत करने की बात बतायी है. पीड़िता का पति के साथ दो साल से संबंध नहीं है. इस्लामपुर जिला पुलिस सचिन मक्कड़ ने कहा कि मीडिया से सूचना पाकर अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
लायंस ग्रेटर व उत्तरायण सेंटेनियल के सहयोग से लगा शिविर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें