10 अगस्त को राजेन्द्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल में संगोष्ठी समेत कई कार्यक्रम का होगा आयोजन
Advertisement
प्रेमचंद की 139वीं जयंती पर सम्मानित होंगे एनबीयू के छात्र
10 अगस्त को राजेन्द्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल में संगोष्ठी समेत कई कार्यक्रम का होगा आयोजन सिलीगुड़ी : कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 139वीं जयंती के मौके पर जनवादी लेखक संघ की दार्जिलिंग जिला कमेटी कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर 10 अगस्त को डॉ राजेन्द्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल […]
सिलीगुड़ी : कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 139वीं जयंती के मौके पर जनवादी लेखक संघ की दार्जिलिंग जिला कमेटी कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर 10 अगस्त को डॉ राजेन्द्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल में बंगाल विश्वविद्यालय के हिन्दी के छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही मौजूदा साहित्यिक रूझान व साहित्यकार का दायित्व विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी.
शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि ये हिन्दी तथा उर्दू भाषा के लेखकों का संगठन है. वैसे तो 31 जुलाई को प्रेमचंद की जयंती है. लेकिन संगठन 10 अगस्त को डॉ राजेन्द्र प्रसाद गर्ल्स हाई स्कूल के सभागार में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कोलकाता विश्वविद्यालय से हिन्दी विभाग के प्रोफेसर रामआह्लाद चौधरी मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही शहर के 12 स्कूलों से भी विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री सिंह के अनुसार 10 तारीख को आयोजित होने वाली कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से एमए हिन्दी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही सिलीगुड़ी कॉलेज से भी हिन्दी ऑनर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित होंगे. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के जिला सचिव डॉ ओमप्रकाश पांडे भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement