24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी व एसएफआई के बीच झड़प में दो जख्मी

कूचबिहार : भाजपा के कथित गुंडों के हाथों प्रताड़ित होने के बाद एसएफआई नेता आकाशजीत राय व समृद्ध आचार्य को झूठे मामले में फंसना पड़ा. मंगलवार को दो छात्र नेताओं को कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें से आकाशजीत राय को थाना लॉकअप में रखा गया. जबकी गंभीर रूप से जख्मी हालत […]

कूचबिहार : भाजपा के कथित गुंडों के हाथों प्रताड़ित होने के बाद एसएफआई नेता आकाशजीत राय व समृद्ध आचार्य को झूठे मामले में फंसना पड़ा. मंगलवार को दो छात्र नेताओं को कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें से आकाशजीत राय को थाना लॉकअप में रखा गया. जबकी गंभीर रूप से जख्मी हालत में कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती रहने के कारण उसे पुलिस की निगरानी में अस्पताल में रखा गया है.

इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों सीपीआईएम नेता अमित दत्ता भी जख्मी हुए है. भाजपा के इस शर्मनाक हरकत का विरोध जताते हुए सीपीआईएम ने बुधवार को कूचबिहार शहर में धिक्कार रैली निकाली. रैली की अगुवायी पार्टी के कूचबिहार जिला सचिव अनंत राय, पार्टी नेता तारिणी राय, महानंद साहा, सफिज अहमद व अन्यों ने की.
जानकारी मिली है कि जिले के कॉलेजों में प्रथम वर्ष की भर्ती को लेकर तृणमूल छात्र परिषद के जबरन वसूली के खिलाफ मंगलवार को एसएफआई ने रैली निकाली. यह रैली हरीश पाल चौपथी में दाखिल होने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता देवब्रत भट्टाचार्य बाइक लेकर रैली पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने उसे खदेर दिया.
इसके बाद वह रैली के अंत में एसएफआई नेता जब घर की ओर रवाना हुए तो उन्हें शहर के भारत क्लब संलग्न इलाके में घेर लिया. भाजपा के छात्र संगठन नेताओं ने एसएफआई नेताओं पर छुरा समेत विभिन्न हथियार लेकर वार कर दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से एसएफआई कार्यकर्ताओं की जान बच गयी. संगठन के कूचबिहार जिला सचिव प्रणय कार्जी ने घटना की शिकायत कूचबिहार कोतवाली थाने में दर्ज करवायी है.
साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के आरोप में कोतवाली थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद पार्टी नेता अमित दत्ता जख्मी एसएफआई नेता समृद्ध आचार्य को एमजेएन अस्पताल में लेकर गये. उसी समय भाजपा युवा मोर्चा नेता समीर राय की अगुवाई में फिर उनलोगों पर हमला किया गया.
भाजपा के बदमाशों ने मंगलवार को सीपीआईएम कूचबिहार जिला सचिव मंडली सदस्य अमित दत्ता को एमजेएन अस्पताल के एमरजंसी विभाग के सामने जमीन पर गिराकर बांस, लाठी सहित हथियारों से पिटाई की. उसके बैग छीन लिए. घटना के बाद से समृद्ध आचार्य व अमित दत्ता अलग अलग अस्पतालों में चिकित्साधीन है.
घटना में एक एबीवीपी समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे भी एक दिन के जेल हिरासत में भेजा गया है. हालांकि इस हमले की अगुवायी कर रहे भाजपा युवा मोर्चा नेता समीर राय एवं एबीवीपी नेता देवब्रत भट्टाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.D इसी जल से सालभर पूरी होती है कॉलेज में पानी की जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें