सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल व सिक्किम के फुटबॉल प्रेमी फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमिफाइनल व फाइनल मैचों का लुफ्त ज्वाइंट स्क्रीन पर उठा सकेंगे. इसके प्रसारण की व्यवस्था सिक्किम की राजधानी गंगटोक स्थित पालजोर स्टेडियम में की गयी है.
यह जानकारी आयोजक कमेटी एसबी एडवरटाइजमेंट एंड डिजाइनिंग के प्रतिनिधि पवन प्रधान ने दी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पवन चामलिंग बतौर अतिथि मौजूद रहने की संभावना है. आयोजक कमेटी के जोसेफ लेप्चा ने बताया कि प्रत्येक मैचों के लिए 50 रुपया प्रति टिकट शुल्क रखा गया है. अन्य एक प्रतिनिधि विश्वजीत घोष ने बताया कि मैचों से होने वाले आय कुष्ठ आश्रम के रोगियों केलिए खर्च किये जायेंगे.