Advertisement
चामुर्ची : क्रिसमस को लेकर दुकानों में बढ़ी चहल-पहल
चामुर्ची : आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर डुआर्स के गिरजाघरों में धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को सप्ताहिक बाजारों में ईसाई धर्मावलंबियों ने जमकर खरीददारी की. चामुर्ची बाजार में 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर रौनक देखी जा रही है. बड़ादिन को त्योहार के […]
चामुर्ची : आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर डुआर्स के गिरजाघरों में धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को सप्ताहिक बाजारों में ईसाई धर्मावलंबियों ने जमकर खरीददारी की. चामुर्ची बाजार में 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर रौनक देखी जा रही है.
बड़ादिन को त्योहार के रूप में मनाने को लेकर दुकानदारों की भी बल्ले-बल्ले है. चारो ओर क्रिसमस के सामानों से दुकानें सज चुकी हैं. दुकानों में स्टार, जिंगल बेल के परिधान, ईसा मसीह की तस्वीर एवं घरों को सजाने के लिए क्रिसमस के पौधों तथा आधुनिक विद्युत एवं संगीत युक्त खिलौनों की बिक्री जमकर हो रही है. स्टेशनरी दुकानों में उपहारों की बिक्री भी देखी जा रही है.
इस अवसर पर ईसाई संप्रदाय के लोग अपने घरों को साफ-सफाई व रंग-रोगन के साथ सजाने-संवारने में व्यस्त हो गए हैं. इलाके के चामुर्ची फॉरेस्ट बस्ती के बेथेल हॉम चर्च के अलावा चुनाभट्टी, न्यू चामुर्ची, चेक पोस्ट, कैथोलिक क्रिश्चियन के गिरजाघरों में अधिक उत्साह देखा जा रहा है.
क्रिसमस को लेकर चुनाभट्टी के धन मुर्मू बताते हैं कि क्रिसमस की पूर्व संध्या आगामी 23 दिसंबर से ही शुरू हो हो जाएगा. रविवार को बिन्नागुड़ी के गिरजाघरों में हमलोग प्रार्थना करेंगे. इस दिन 25 दिसंबर के लिये बधाई देते हुए नववर्ष की मंगल कामना करेंगे. हमलोग प्रभु ईसा मसीह के बताए हुए रास्ते का अनुशरण करते हुए अपने जीवन उन्हें समर्पित करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement