17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदि मेरी बेनामी संपत्ति मिले तो जनता ले जाये, जनवरी में 10वीं से कॉलेज तक के विद्यार्थियों को लैपटॉप

गगंतोक : मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने 2011 साल के भूकंप में ध्वस्त पूर्व सिक्किम के पबिक गुंपा के नये भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कई घोषणाएं कीं. उन्होंने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते कहा कि यदि विपक्षियों को कहीं मेरा बेनामी संपत्ति राज्य के […]

गगंतोक : मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने 2011 साल के भूकंप में ध्वस्त पूर्व सिक्किम के पबिक गुंपा के नये भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कई घोषणाएं कीं. उन्होंने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते कहा कि यदि विपक्षियों को कहीं मेरा बेनामी संपत्ति राज्य के भीतर या बाहर मिले, तो जनता उसे ले जा सकती है.
श्री चामलिंग ने कहा कि आज जो लोग अपनी सरकार आने पर सिक्किम के मंत्रियों और मुख्यमंत्री की संपत्ति नीलाम करने की बात कर रहे हैं, जनता को समझना होगा कि ऐसे लोग सत्ता में आने पर सिक्किम को ही नीलाम कर देंगे. उन्होंने कहा कि वह राज्य की बागडोर सुरक्षित हाथों में सौंपना चाहते है, परंतु वह हाथ अभी नहीं मिला है. अभी तक एसडीएफ का विकल्प तैयार नहीं हो पाया है.
श्री चामलिंग ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सत्ता परिवर्तन हो, परंतु एसडीएफ से अच्छा विकल्प मिले जो सिक्किम और सिक्किमियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके.’ उन्होंने कहा कि 2019 में भी फिर एसडीएफ विजयी होगी.
उम्मीदवार की जगह पार्टी को लेकर सभी कार्यकर्ता जनता में जायें. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न घोषणाएं करते हुए कहा कि 10वीं से कॉलेज तक के विद्यार्थियों को आगामी जनवरी महीने में नि:शुल्क लैपटॉप मिलेगा. इस के साथ ही राज्य के 5000 स्वयंसहायता समूहों को भी लैपटॉप मिलेगा. आगामी दो जनवरी से ग्राम सहयोगी, पर्यावरण संरक्षण सहयोगी, विलेज पुलिस असिस्टेंट गाइड की नियुक्ति होगी.
एक परिवार एक नौकरी के तहत इन पदों पर 17 हजार युवाओं को दिसंबर तक नियुक्त कर दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने भूमिहीन सिक्किमियों को आगामी दिसंबर महीना तक जमीन प्रदान करने के लिए जिला अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया है. सभी को कम से कम घर बनाने के लिए जमीन दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में गुंपा परिसर में फेंसिंग लगाने तथा इलाके के अन्य गुंपा निर्माण कार्य पूरा करने के लिए रखी गयी अनुदान की मांगें पूरी करने की घोषणा की. इसी के साथ सन 1715 में निर्मित पबिक के पुराने गुंपा को धरोहर के रूप में संरक्षण के लिए यूनेस्को को पत्राचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें