Advertisement
35 लाख पाने की उम्मीद में गंवाये 46 हजार 400
जलपाईगुड़ी : पुरस्कार पाने की लालच में आकर धूपगुड़ी ब्लॉक के एक गरीब परिवार ने 46 हजार 400 रुपए गंवा दिये. रविवार को धूपगुड़ी ब्लॉक के निवासी मेनको माझी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. हालांकि थाना सूत्र ने बताया कि चूंकि यह घटना धूपगुड़ी थाना क्षेत्र में घटी है इसलिये […]
जलपाईगुड़ी : पुरस्कार पाने की लालच में आकर धूपगुड़ी ब्लॉक के एक गरीब परिवार ने 46 हजार 400 रुपए गंवा दिये. रविवार को धूपगुड़ी ब्लॉक के निवासी मेनको माझी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. हालांकि थाना सूत्र ने बताया कि चूंकि यह घटना धूपगुड़ी थाना क्षेत्र में घटी है
इसलिये वह इस मामले को धूपगुड़ी को फॉरवर्ड कर देंगे. जानकारी अनुसार ठगी के बाद मेनको माझी सबसे पहले जलपाईगुड़ी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने गये थे हालांकि चूंकि यह मामला साइबर सेल से संबंधित नहीं है इसलिये अधिकारियों ने इसे कोतवाली थाने जाने के लिये कहा.
शिकायत में मेनको माझी ने बताया है कि विगत 15 नवंबर को एक ऑनलाइन कंपनी के नाम से फोन आया जिसे उनके बेटे ने रिसीव किया. फोन पर दूसरी ओर से किसी ने हिंदी में कहा कि उनके फोन नंबर पर लॉटरी लगी है जिसमें उन्हें 35 लाख रुपए मिलने वाले हैं. जल्द ही उनके बैंक खाते मं पुरस्कार की राशि जमा हो जायेगी.
लेकिन पुरस्कार की राशि के लिये उन्हें शुरु में कुछ रकम कंपनी के बैंक खाते जमा करनी होगी. तभी वह पुरस्कार हासिल कर सकेंगे. पुरस्कार पाने के लालच में मेनको राशि जमा करने को राजी होते हुए उन्होंने पहले 8 हजार 50 रुपए और फिर दो बार में 7 हजार रुपए कंपनी के बैंक खाते में जमा किये. उसके बाद 16 नवंबर को कंपनी की ओर से उस व्यक्ति ने फोन किया कि और रुपए जमा करने होंगे.
लेकिन मेनको ने कहा कि वह अब रुपए जमा नहीं कर सकेंगे. उसके बाद उधर से उस व्यक्ति ने मेनको को रुपए के बंडल वाली वीडियो भेजकर दिखाया कि ये सारे रुपए उसके हैं. उसके बाद एक बार फिर मेनको रुपए देने को राजी हो गये. उन्होंने एक बार फिर दो बार में 16 हजार 300 रुपए और 8 हजार 50 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा कर दिये. इस तरह से उन्होंने कुल 46 हजार 400 रुपए, 35 लाख रुपए पाने की आशा में गंवा दिये. उसके बाद ही मेनको को समझ में आया कि वे ठगी का शिकार हो गये हैं.
मेनको माझी ने बताया कहा कि वे पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. पुरस्कार जीतने के लालच में वे ठगी का शिकार हो गये हैं. उनका सबकुछ लुट गया है. रुपए वापसी के लिये उन्होंने पुलिस की शरण ली है. कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि उन्होंने मेनको माझी की शिकायत दर्ज कर ली है. हालांकि यह मामला चूंकि धूपगुड़ी थाना क्षेत्र का है इसलिये इसे धूपगुड़ी थाने को फॉरवर्ड कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement