सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जीआरपी की डिस्ट्रिक्ट इंफोर्समेंट ब्रांच की ओर से स्थानीय एयरव्यू मोड़ स्थित जीआरपी मुख्यालय में आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम के दौरान रेल पुलिस के अधिकारियों को बच्चों व नारिओं की सुरक्षा पर विभिन्न टिप्स दिये गये.
इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति ज्योति तिरकी, जीआरपी के एसआरपी उज्ज्वल भौमिक, डीएसआरपी पिनाकी मजूमदार, डीईबी सिलीगुड़ी डिस्ट्रिक्ट इंफोर्समेंट ब्रांच की सिलीगुड़ी विंग की इंसपेक्टर मैरी भुटिया व दार्जिलिंग जिला के चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी मृणाल घोष समेत अन्य जिलों के अधिकारियों व विभिन्न एनजीओ के विशेषज्ञों ने बच्चों व नारियों की रेल मार्ग से होन वाली तस्करियों से रोकने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने एवं संरक्षण देने की जानकारी दी. इस जागरूकता कार्यक्रम में उत्तर बंगाल के सभी रेलवे स्टेशनों के पुलिस अधिकारी शामिल हुए.