Advertisement
भाजपा के सत्ता में रहते नहीं बनेगा गोरखालैंड नहीं, विमल गुरुंग डरपोक नेता – थुलुंग
दार्जिलिंग : सोनाम वांग्दी रोड स्थित मारवाड़ी सहायक समिति भवन में रविवार को गोजमुमो की दार्जिलिंग महकमा समिति की ओर पार्टी का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. गोजमुमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस समारोह में महकमा समिति अध्यक्ष आलोककांत मणि थुलुंग, दिनेश गुरुंग, दावा लामा, तरंग पंडित, विधायक अमर […]
दार्जिलिंग : सोनाम वांग्दी रोड स्थित मारवाड़ी सहायक समिति भवन में रविवार को गोजमुमो की दार्जिलिंग महकमा समिति की ओर पार्टी का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. गोजमुमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस समारोह में महकमा समिति अध्यक्ष आलोककांत मणि थुलुंग, दिनेश गुरुंग, दावा लामा, तरंग पंडित, विधायक अमर सिंह राई खास तौर पर उपस्थित रहे.
स्थापना दिवस का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के आगे दीप जलाकर किया गया. समारोह में थुलुंग ने कहा कि भाजपा एक बार फिर दार्जिलिंगवासियों को झांसा देने का प्रयास कर रही है.
भाजपा ने पहाड़ के लिए कुछ नहीं किया. अब 2019 में दार्जिलिंग सीट को पाने के लिए भाजपा फिर प्रलोभन दे रही है. दो दिन पहले दिल्ली में हुई गृह सचिव की विमल गुट के साथ बैठक इसी का हिस्सा है. बैठक में गोरखालैंड का नाम तक नहीं लिया गया, केवल विमल गुरुंग पर दर्ज मामलों को हटवाने और जीटीए चुनाव पर बात हुई है. देश में जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक गोरखालैंड नहीं बनेगा. दार्जिलिंग के लिए आज तक जितना भी कार्य हुआ है वो सभी कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं.
पिछले साल दार्जिलिंग में आंदोलन के दौरान 104 दिन पहाड़ बंद रहा और 13 लोग शहीद हुए. परंतु उस दौरान भाजपा का एक भी नेता पहाड़ नहीं आया. दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया तक नहीं आये. वहीं इस्लामपुर में दो युवाओं की मौत पर अहलुवालिया भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रपति तक पहुंच गये.
श्री थुलुंग ने विमल गुरुंग पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि जब जनता सड़कों पर थी विमल गुरुंग एक दिन भी पातलेबास से शहर नहीं आये. सिक्किम भाग गये. लेकिन हमारे नेता विनय तमांग डरवाले नहीं हैं. डरपोक नेता के कारण हमारी ऐसा अवस्था हुई.
डुआर्स में भी मना गोजमुमो का स्थापना दिवस
नागराकाटा. रविवार को कालिम्पोंग जिला अंतर्गत स्थित कुमाई पीडब्ल्यूडी मोड़ पर गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया. साथ ही एक सांगठनिक सभा भी हुई. मौके पर 44 नंबर समष्टि गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के सभापति हर्कमान छेत्री, सचिव विरेन गुरुंग, दिलीप लामा, नारी मोर्चा कोर कमेटी सदस्य बबीता गुरुंग, युवा मोर्चा सभापति मनोज लामा, मनोज राई आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement