30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अत्याचार के मुद्दे पर आज राज्यपाल से मिलेगी भाजपा, एक सुर में सीबीआइ जांच और गोली चलानेवालों को सजा देने की मांग

इस्लामपुर : रविवार को भाजपा के राज्य और केन्द्रीय नेताओं का एक दल उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के दाड़ीभीट गांव पहुंचा. दल में शामिल भाजपा नेता मुकुल राय ने इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी फासिस्ट हैं और उनके हाथ छात्रों के खून से रंगे हुए […]

इस्लामपुर : रविवार को भाजपा के राज्य और केन्द्रीय नेताओं का एक दल उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के दाड़ीभीट गांव पहुंचा. दल में शामिल भाजपा नेता मुकुल राय ने इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी फासिस्ट हैं और उनके हाथ छात्रों के खून से रंगे हुए हैं. भाजपा नेता गुरुवार की घटना में मारे गये दो युवाओं राजेश सरकार और तापस बर्मन के घर गये और उनके परिवार से बात की.
तापस के घर में खड़े मुकुल राय ने सवाल उठाया कि अगर पुलिस ने गोली नहीं चलायी तो फिर गोली किसने चलायी. उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री के निर्देश पर गोली चलाने से इनकार कर रहे हैं. मुकुल राय ने गोली चलाने वालों के लिए कठोर सजा की मांग की. मुकुल राय ने रात के अंधेरे में ग्रामीणों पर पुलिस अत्याचार किये जाने की बात भी कही.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के घर तोड़े जा रहे हैं, नौजवानों को गिरफ्तार किया जा रहा है. हमलोग सोमवार को इस बारे में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. दोषियों को कठोर सजा और पीड़ितों को न्याय के लिए जहां तक भी जाना पड़े, वहां तक जायेंगे. उन्होंने भी सीबीआइ जांच की मांग दोहरायी. तापस बर्मन के घर में ही मौजूद भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जब चेहरा छिपाकर छात्रों पर गोली चलायी जाने लगे तो समझ लेना चाहिए कि उस सरकार का अंत समय आ गया है.
उन्होंने कहा कि किसी मां की गोद इस तरह सूनी हो, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अगर गोली बाहरी लोगों ने चलायी है तो सरकार इसे साबित करे. उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. जिस पुलिस ने गोली चलायी आखिर वह खुद ही जांच कैसे कर सकती है. हमलोग सीबीआई जांच के लिए अदालत जायेंगे. भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों के साथ है.
रविवार की सुबह भाजपा नेताओं का जो प्रतिनिधि दल दाड़ीभीट पहुंचा उसमें मुकुल और लॉकेट के अलावा प्रताप बनर्जी भी शामिल थे. वहीं रूपा गांगुली शनिवार रात को ही इस इलाके में पहुंच गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें