15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार : ग्राम पंचायत दखल को लेकर 15 घरों में लगायी आग

कूचबिहार : जिले में तृणमूल के गुटीय टकराव के चलते हिंसा थम नहीं रही है. शनिवार को देवानहाट में इस हिंसक राजनीति के चलते 15 घरों में जहां आग लगायी गयी, वहीं 10 घरों में तोड़फोड़ की गयी. उल्लेखनीय है कि देवानहाट ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर कुछ दिनों से हिंसक माहौल चल […]

कूचबिहार : जिले में तृणमूल के गुटीय टकराव के चलते हिंसा थम नहीं रही है. शनिवार को देवानहाट में इस हिंसक राजनीति के चलते 15 घरों में जहां आग लगायी गयी, वहीं 10 घरों में तोड़फोड़ की गयी. उल्लेखनीय है कि देवानहाट ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर कुछ दिनों से हिंसक माहौल चल रहा था. यहां तृणमूल के मातृ संगठन और युवा संगठन के बीच टकराव जारी है. मातृ संगठन ने फिलहाल प्रशासनिक सहयोग से ग्राम पंचायत में बोर्ड गठन कर लिया है. उसके बाद ही तृणमूल युवा के समर्थकों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया था.
शुक्रवार को मातृ गुट के नेता तापस कुमार दे पर विरोधी गुट ने हमला बोल दिया. आरोप है कि उनकी जमकर पिटाई की गयी. उसके बाद पुलिस ने स्थानीय एक युवा समर्थक को हिरासत में लिया. प्रतिक्रिया में मदर गुट के समर्थकों ने युवा तृणमूल कार्यकर्ता नूर नबी पर हमला बोला.
उनकी मोटरसाइकिल को आग लगायी गयी. उसके बाद देवानहाट में पथावरोध और अघोषित बंद का सिलसिला शुरू हो गया. आखिर में शनिवार को तड़के देवानहाट कॉलेज संलग्न बालासी इलाके में तृणमूल युवा समर्थकों के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया.
जानकारी मिलने पर एसपी भोलानाथ पांडेय समेत वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल देवानहाट में सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. संबंधित जगहों में पुलिस गश्त लगा रही है. वहीं, संघर्ष के ऐसे हालात में स्थानीय नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें