25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन पर महिलाओं संग मौज के चक्कर में गंवाये 16 लाख

सिलीगुड़ी : रंगीन दोस्ती के चक्कर में एक व्यक्ति को 16 लाख रुपये का झटका लगा है. ठगी का शिकार होने वाला व्यक्ति हैदराबाद का रहने वाला है. जबकि जिसने उसको चूना लगाया वह सभी सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं. फन क्लब की आड़ में ठगी का यह गोरखधंधा पिछले काफी दिनों से चल रहा […]

सिलीगुड़ी : रंगीन दोस्ती के चक्कर में एक व्यक्ति को 16 लाख रुपये का झटका लगा है. ठगी का शिकार होने वाला व्यक्ति हैदराबाद का रहने वाला है. जबकि जिसने उसको चूना लगाया वह सभी सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं. फन क्लब की आड़ में ठगी का यह गोरखधंधा पिछले काफी दिनों से चल रहा था. जिसके शिकार हैदराबाद के रहने वाले एन शरद हो गए. हैदराबाद की एक पुलिस टीम ने ठगी के इस मामले में सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा इलाके से एक युवक एवं युवती को गिरफ्तार किया है.
युवक का नाम संदीप मित्रा है. इनलोगों की गिरफ्तारी सिलीगुड़ी थाना के सहयोग से हाकिमपाड़ा इलाके से हुई. वहां फन क्लब नामक एक कार्यालय में छापामारी की गई. वहीं से एक युवक तथा युवती को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. दोनों की ओर से अधिवक्ता अखिल विश्वास ने जमानत याचिका दायर की.
जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. अदालत ने दोनों आरोपियों को 4 दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद पुलिस के हवाले कर दिया है. हैदराबाद पुलिस टीम दोनों को लेकर आज ही हैदराबाद के लिए रवाना हो गई. दोनों आरोपियों को फिर से 25 तारीख को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करने का निर्देश भी जज ने दिया है.
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी थानांतर्गत हाकिमपाड़ा इलाके में फन क्लब के नाम से महिलाओं के साथ दोस्ती कराने के नाम पर ठगी की जा रही थी. दक्षिण भारत के अखबारों में महिलाओं के साथ दोस्ती करने तथा बातें करने संबंधी विज्ञापन छपवाये गये. उसी विज्ञापन को देखकर हैदराबाद के एन शरद ने उल्लेखित नंबर पर फोन किया.
पहले एक ग्यारह सौ रुपये देकर उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया जो कि उन्होंने करा लिया. बाद में उन्हें एक लड़की से बात करने के लिए फन क्लब की ओर से मोबाइल नंबर दिया गया. उसी नंबर पर लड़की से बातचीत करते थे. दोनों के बीच गाढ़ी दोस्ती भी हो गयी. उसके बाद एन शरद लड़की की बीच-बीच में मदद करने लगे. दोनों के बीच मिलने की भी बात थी. इस चक्कर में पिछले कुछ महीने के दौरान एन शरद ने लड़की द्वारा बताये गये खाते में करीब 16 लाख रुपये जमा करा दिये.
जब दोनों के मिलने की बात आयी तो लड़की मुकरने लगी. उसके बाद शरद को लगा कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं. उन्होंने हैदराबाद साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जुलाई महीने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी. जिन खाते में रुपये जमा कराये गये थे और नंबर शरद की बात होती थी उसको खंगाला गया. उसके बाद हैदराबाद पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना से संपर्क किया.
हैदराबाद पुलिस की एक टीम भी सिलीगुड़ी आयी. हाकिमपाड़ा इलाके में छापामारी कर युवक तथा युवती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यही दोनों मुख्य रूप से फन क्लब की आड़ में ठगी का धंधा कर रहे थे. हांलाकि इस मामले में एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है. इनके साथ और भी कुछ लोग शामिल हैं या नहीं इसकी जांच भी की जा रही है.
सिलीगुड़ी थाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि फन क्लब की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों को हैदराबाद पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है. सिलीगुड़ी पुलिस भी अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें