बालुरघाट : पिछले दो दिनों से दक्षिण दिनाजपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है. इससे विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये हैं. इस बारिश से जहां आमलोग व व्यवसायी परेशान हैं, वहीं किसानों में इसको लेकर भारी खुशी है. उन्हें अपने खेत के लिए पर्याप्त पानी मिल गया.
शहर में निकासी व्यवस्था बदहाल होने के कारण कई इलाकों में घुटने तक पानी जम गया है.
मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है. विभिन्न बस स्टैंड व नीचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. गंगारामपुर व बुनियादपुर में भी हल्की बुंदाबांदी ही सही लेकिन अविराम बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही व सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति भी कम है. स्कूल-कॉलेजों में में विद्यार्थियों की संख्या कम होने से छुट्टी जैसा माहौल है.
व्यवसायियों का कहना है कि दुर्गापूजा से ठीक पहले इस बारिश से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. वहीं किसीनों में खुशी का माहौल है. इतने दिनों तक जहां कम बारिश के कारण किसान सिंचाई के बारे में सोचने लगे थे. वहीं बारिश शुरू होते ही खेतों में पर्याप्त पानी पहुंच गया तो किसान परिवारों में खुशी की लहर है.
जिला कृषि अधिकारी ज्योतिर्मय विश्वास ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले में पर्याप्त बारिश हो रही है. यह बारिश आमन धान के लिए काफी फायदेमंद है. कई खेतों में पानी की समस्या चल रही थी. जो अब दूर हो गयी. बुनियादपुर के एक किसान हरेन राय ने बताया कि पिछले दो दिनों की बारिश में उसके खेत में पर्याप्त पानी मिल गया है. अब उसे सिंचाई का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा.