सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने अपने कोष से वार्ड नंबर 42 में कुल छह नलकूप लगवाने का बिड़ा उठाया है. वार्ड के ग्रीन पार्क में आज एक समारोह के दौरान श्री भट्टाचार्य ने एक नलकूप के निर्माण को हरी झंडी दी.
उन्होंने बताया की ऐसे कुल छह नलकूप वार्ड के विभिन्न इलाकों में लगाये जायेंगे. ग्रीन पार्क में अन्यत्र और एक, हाथीडुबा में एक, समर नगर में दो एवं राजीव नगर में एक नलकूप लगाने के लिए जगह चिह्न्ति किये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दार्जिलिंग मोड़ स्थित चेतना कुष्ठ आश्रम के नजदीक 2000 क्षमता के विशाल पानीटंकी का भी निमार्ण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में 9.95 लाख रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि इस वार्ड के लोग पेयजल के लिए अब-तक दोहरी मार ङोल रहे थे. एक तो इस वार्ड में कहीं भी नल नहीं लगे हैं. नल लगवाने की मांग वार्डवासी काफी दिनों से करते आ रहे हैं. दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में यूं भी जलस्तर काफी नीचा हो जाता है. पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का काम शुरु होने से खासकर वार्ड की महिलाएं काफी खुश हैं. इस भीषण गर्मी में उन्हें हर रोज दूर-दराज इलाकों से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है.