22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपाई हुए लाल निकाला मौन जुलूस

सिलीगुड़ी: आईपीएल-7 के फाइनल मैच में सट्टेबाजी को लेकर सिलीगुड़ी में हुई हत्या की वारदात के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद हत्यारे का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगी है. इसे लेकर जहां शहरवासी काफी आतंकित हैं, वहीं पुलिस प्रशासन की गैर-जिम्मेदाराना रवैये से काफी आक्रोषित भी हैं. सिलीगुड़ी में लगातार बढ़ रही आपराधिक […]

सिलीगुड़ी: आईपीएल-7 के फाइनल मैच में सट्टेबाजी को लेकर सिलीगुड़ी में हुई हत्या की वारदात के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद हत्यारे का कोई सुराग पुलिस को नहीं लगी है. इसे लेकर जहां शहरवासी काफी आतंकित हैं, वहीं पुलिस प्रशासन की गैर-जिम्मेदाराना रवैये से काफी आक्रोषित भी हैं.

सिलीगुड़ी में लगातार बढ़ रही आपराधिक ग्राफ के मद्देनजर आज माकपा प्रायोजित युवा संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) व छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के संयुक्त बैनर तले शहर में मौन जुलूस निकाला गया.

प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष शंकर घोष, एसएफआई के जिला अध्यक्ष सौरभ दास व सचिव सौरभ सरकार के नेतृत्व में जुलूस पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन से शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया. शंकर घोष ने कहा कि हत्या के 48 घंटे बीतने लगे लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

अधिकांश मामलों में पुलिस को आज तक कोई सफलता नहीं मिली है. मालूम हो कि रविवार की रात को आईपीएल-7 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने के कारण दोस्तों के बीच हार-जीत की लगी सट्टे के दौरान सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 44 के विद्याचक्र कॉलोनी निवासी कार्तिक पाल 500 रुपये हार गये. रुपये न लौटाने पर क्रोधित दोस्त दिनेश दास ने कार्तिक पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद से ही बालू-बजरी का व्यापार करने वाला दिनेश फरार है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी, हेडक्वार्टर) ओजी पाल ने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापामारी मुहिम चला रही है. जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें