Advertisement
सांसद व विधायक को धमकी देनेवाला बेलघरिया से गिरफ्तार
साहिबगंज/कोलकाता पिछले माह 11 जुलाई को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व राजमहल विधायक अनंत ओझा को फोन पर धमकी देने के मामले में साहिबगंज पुलिस ने एक आरोपित को खोज निकाला है. जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर दो पुलिस अधिकारियों की टीम ने मोबाइल ट्रेस के आधार पर कोलकाता में छापेमारी की और […]
साहिबगंज/कोलकाता पिछले माह 11 जुलाई को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व राजमहल विधायक अनंत ओझा को फोन पर धमकी देने के मामले में साहिबगंज पुलिस ने एक आरोपित को खोज निकाला है. जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर दो पुलिस अधिकारियों की टीम ने मोबाइल ट्रेस के आधार पर कोलकाता में छापेमारी की और बेलघरिया थाना स्थित जोत सिंह खटाल से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अमित साहा (पिता कृष्णा साहा) है, जो मालदा जिले के सोमोसदिग्घी गांव का रहनेवाला बताया जाता है.
मोबाइल से ट्रेस कर पकड़ा गया
बताया जाता है कि अमित साहा ने रंगदारी के लिए जिस सिम का उपयोग किया गया था, वह अमित साहा ने ही बिना कागजात के आधार पर खरीदा था. उक्त सिम का उपयोग उसने अपने एमआइ रेडमी मोबाइल में किया. उस मोबाइल से सिम को एक्टिवेट कर मास्टर माइंड को भेज दिया था.
इसलिए तकनीकी जांच के आधार पर मोबाइल के आइएमआइ नंबर के आधार पर पता लगाया. कॉल ट्रेस के आधार पर उन लोगों का लोकेशन कोलकाता आ रहा था. इसलिए एसपी ने दो अफसर नगर थाना के संजय प्रसाद व बरहड़वा थाना प्रभारी विनोद कुमार को कोलकाता भेजा.
टीम ने कोलकाता पहुंच कर बेलघरिया थाना क्षेत्र के जोत सिंह खटाल में छापेमारी की और अमित साहा को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उस आरोपित को स्थानीय न्यायालय में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया. शुक्रवार को पुन: उसे न्यायालय में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
11 जुलाई को सांसद और विधायक को दी गयी थी धमकी
मालूम हो कि 11 जुलाई को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे और राजमहल विधायक अनंत ओझा को मोबाइल से फोन कर अपशब्द कहते हुए जान मारने की धमकी व 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. इस मामले को लेकर जिला महामंत्री गौतम यादव ने नगर थाना में अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी था. पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 87/18 दिनांक 15 जुलाई 2018 धारा 385,387,120 भादवि दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
क्या कहते हैं एसपी
सांसद और विधायक को धमकी देने के मामले में साहिबगंज पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले का मास्टरमाइंड भी बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा. इस दिशा में पुलिस काम कर रही है.
एचपी जनार्दन, एसपी, साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement