Advertisement
गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 72 किलोग्राम गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी त्रिपुरा के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की गयी है. बुधवार दोपहर को बालापाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा बरामद किया. पुलिस सूत्रों […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 72 किलोग्राम गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी त्रिपुरा के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की गयी है. बुधवार दोपहर को बालापाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा बरामद किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि असम के गुवाहाटी के बेलतला से एक गाड़ी में गांजा भरकर सिलीगुड़ी लाया जा रहा था. पुलिस को खुफिया सूत्रों से इस बारे में खबर मिल गयी थी. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने सुबह से नाका चेकिंग बिठा दी. बुधवार दोपहर को मयनागुड़ी की ओर से एक स्कार्पियो गाड़ी तीस्ता ब्रिज पार करके आ रही थी.
इसे संदेह के आधार पर रोककर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी में सीट के नीचे 45 पैकैटों में भरा 72 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने गाड़ी में मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें पूर्ण साधन जामातिया (31), कुफला जामातिया (26) और श्यामल देव (22) शामिल हैं. तीनों ही त्रिपुरा के रहनेवाले हैं. गुरुवार को आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement