Advertisement
पीडब्ल्यूडी गोदाम में लगी आग
सिलीगुड़ी : बांग्ला नववर्ष के पहले ही दिन, रविवार की शाम को सिलीगुड़ी के केंद्रस्थल एयरव्यू मोड़ पर अग्निकांड की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. इस अग्निकांड से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी मिलते ही दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटी के प्रयास से आग पर काबू पा लिया. […]
सिलीगुड़ी : बांग्ला नववर्ष के पहले ही दिन, रविवार की शाम को सिलीगुड़ी के केंद्रस्थल एयरव्यू मोड़ पर अग्निकांड की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. इस अग्निकांड से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी मिलते ही दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटी के प्रयास से आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान दमकल कर्मियों ने लगाया है.
जानकारी के अनुसार एयरव्यू मोड़ पर स्थित ट्राफिक कंट्रोल रूम से सटे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का गोडाउन है. रविवार की शाम करीब छह बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने गोडाउन से धुआं निकलते देखकर छानबीन की. आग का पता लगते ही दमकल को खबर दी गयी.
एक इंजन के साथ फौरन मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इधर, भारी मात्रा में धुआं निकलते देखकर एयरव्यू मोड़ पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पीडब्ल्यूडी गोडाउन से लगकर ही कई होटल, रेस्टोरेंट, दुकान, कार्यालय व रिहाइशी इलाका है. आग की खबर फैलते ही होटल के अतिथियों को बाहर निकाल दिया गया. हालांकि दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. गोडाउन में काठ का सामान पड़े होने की वजह से आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement