जलीय खेलों का आयोजन तूफानगंज स्वीमिंग पूल में
Advertisement
कूचबिहार स्टेडियम में एक से चार फरवरी तक आयोजन
जलीय खेलों का आयोजन तूफानगंज स्वीमिंग पूल में कूचबिहार : कूचबिहार में छठे नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स शुरू होने जा रहे हैं. बंगाल ओलिंपिक एसोसिएशन की पहल पर कूचबिहार स्टेडियम व तूफानगंज स्वीमिंग पूल में एक से चार फरवरी तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. मंगलवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, बंगाल ओलिंपिक एसोसिएशन […]
कूचबिहार : कूचबिहार में छठे नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स शुरू होने जा रहे हैं. बंगाल ओलिंपिक एसोसिएशन की पहल पर कूचबिहार स्टेडियम व तूफानगंज स्वीमिंग पूल में एक से चार फरवरी तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. मंगलवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, बंगाल ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव स्वपन बनर्जी एवं एसोसिएशन के कूचबिहार अध्यक्ष पंकज घोष आदि ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कूचबिहार स्टेडियम में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जर्सी लांच की गयी.
मंत्री रवींद्र नाथ घोष ने कहा कि क्रिकेट व फुटबॉल के साथ ही दूसरे खेलों में लोगों की रुचि बढ़ाना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है. वहीं पंकज घोष ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की गयी है. महासचिव स्वपन बनर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश से इलाके की प्रतिभाओं को खोजा जा रहा है. उनलोगों को उचित सम्मान दिया जायेगा.
नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट खेले जायेंगे. रेसलिंग, पावर लिफ्टिंग, वुशू, बेस बॉल, स्वीमिंग, वाटर पोलो सहित 12 इवेंट आयोजित किये गये हैं. स्वीमिंग व वाटर पोलो तूफानगंज के स्वीमिंग पूल में आयोजित होंगे. बाकी के सब इवेंट कूचबिहार स्टेडियम में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement