17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुए का उत्पात, लगाया गया पिंजरा

मालबाजार : तेंदुए के उत्पात से माल ब्लॉक अंतर्गत क्रांति ग्राम पंचायत इलाके के दक्षिण खालपाड़ा इलाके में इन दिनों दहशत है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कई रोज से एक तेंदुआ गांव में घुस रहा है. तीन दिनों में वह दो बकरियों और एक बछड़े को उठा ले गया है. इससे ग्रामीणों में चिंता […]

मालबाजार : तेंदुए के उत्पात से माल ब्लॉक अंतर्गत क्रांति ग्राम पंचायत इलाके के दक्षिण खालपाड़ा इलाके में इन दिनों दहशत है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कई रोज से एक तेंदुआ गांव में घुस रहा है. तीन दिनों में वह दो बकरियों और एक बछड़े को उठा ले गया है. इससे ग्रामीणों में चिंता व्याप्त है. तेंदुए के डर से शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. तेंदुआ अंधेरा गहराने के बाद गांव में घुस रहा है.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण खालपाड़ा इलाके से कुछ दूरी पर मालहाटी जंगल और कई बीघों में फैला चाय बागान है. अनुमान है कि तेंदुआ उधर से ही आ रहा है. उसका निशाना पालतू पशु बन रहे हैं. स्थानीय निवासी रातुल राय, उलेश राय, अनंत दास ने बताया कि तेंदुआ की आवाजाही के बाद वन विभाग को सूचित किया गया है. उनसे इलाके में पिंजरा लगाने के लिए अनुरोध किया गया था. इसके बाद वन विभाग की तरफ से शुक्रवार को पिंजरा लगाया गया.
स्थानीय निवासी उलेश राय के घर से तेंदुआ एक बकरी ले गया है. वहीं रातुल राय के ग्वालघर से तेंदुआ बछड़े को ले जा रहा था. यह देखकर ग्रामीणों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो वह बछड़े को छोड़कर भाग गया. इस बारे में आपालचंद जंगल के रेंजर सुदीप्त सरकार ने बताया कि पिछले कई रोज से तेंदुए की आवाजाही बढ़ जाने के बाद इलाके में पिंजरा लगा दिया गया है. उम्मीद की जाती है कि तेंदुआ जल्द ही पकड़ में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें