बालुरघाट. मंगलवार सुबह देशी शराब बेचने वाली एक 45 वर्षीय महिला सावित्री हांसदा का क्षत विक्षत शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाना अंतर्गत लोहागंज इलाके में घटी है. आरोप है कि कुप्रस्ताव नकारने के कारण उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने घटना में अमल सरकार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट अस्पताल में भेज दिया गया है.स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि सावित्री हांसदा का पति बबलु हेमब्रम दूसरे राज्य में काम करता है. सावित्री घर पर अकेले ही रहती थी.
वह घर पर देशी शराब बेचने का काम करती थी. कई लोग यहां शराब पीने आया करते थे. पिछले कुछ दिनों से दो ग्राहक उसे कुप्रस्ताव दे रहे थे. सावित्री को कई बार इसका विरोध करते देखा गया. इसके बाद मंगलवार सुबह उसका खून से लथपथ शरीर पड़ोसियों ने घर पर पड़ा देखा. उसके गले व पूरे शरीर पर वार के निशान थे. मामले की सूचना पाकर कुशमंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी बिपुल बनर्जी सहित कम्बैट फोर्स को भी बुलाया गया.
हत्या के शक पर अमर सरकार नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.मृतका की बेटी ने बताया की वह ससुराल में थी. मां घर पर अकेले ही रहती थी. उसने आरोप लगाया कि हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया है. घर से काफी सामानों की चोरी भी हुई है. उसने बताया कि कुछ लोग इनदिनों मां को गलत प्रस्ताव दे रहे थे. नहीं मानने पर उनके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है. उसने दोषियों की कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.