13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारग्राम : बंद हो गया तुरतुरी चाय बागान

कुमारग्राम: डुआर्स के कुमारग्राम ब्लॉक स्थित तुरतुरी चाय बागान बंद हो गया. शनिवार की शाम प्रबंधन टीम बिना किसी अग्रिम जानकारी के बागान छोड़कर चली गयी. श्रमिकों का आरोप है कि शनिवार को चुपचाप बागान से निकलने के बाद रविवार को मालिक पक्ष ने श्रमिक संगठन नेताओं के पास बागान बंद करने का नोटिस भेज […]

कुमारग्राम: डुआर्स के कुमारग्राम ब्लॉक स्थित तुरतुरी चाय बागान बंद हो गया. शनिवार की शाम प्रबंधन टीम बिना किसी अग्रिम जानकारी के बागान छोड़कर चली गयी. श्रमिकों का आरोप है कि शनिवार को चुपचाप बागान से निकलने के बाद रविवार को मालिक पक्ष ने श्रमिक संगठन नेताओं के पास बागान बंद करने का नोटिस भेज दिया. अचानक इस चाय बागान के बंद होने से स्थायी व अस्थायी कुल मिलाकर 520 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दो महीने से श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है. गुरुवार से श्रमिकों ने वेतन अदायगी की मांग पर काम बंद कर विरोध जताया. शुक्रवार व शनिवार को भी श्रमिकों का आंदोलन जारी था. शनिवार की शाम बागान प्रबंधन बिना किसी जानकारी बागान से निकल गये. और रविवार को श्रमिक संगठन के नेताओं को वर्क ऑफ सस्पेशंन का नोटिस मालिक पक्ष की ओर से भिजवा दिया गया. नोटिस में मालिक पक्ष ने बताया कि है कि बागान की आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं है. फिर भी श्रमिकों का वेतन भुगतान करने की कोशिश की जा रही थी कि तभी श्रमिकों ने कर्मविराम कर आंदोलन शुरू कर दिया. बाध्य होकर प्रबंधन को बागान से निकलना पड़ा. तुरतुरी चाय बागान डीवीआईटी के अंतर्गत है.

डीवीआईटी के सचिव सुमंत गुहाठाकुरता ने बताया कि बीते पांच अक्टूबर से श्रमिक काम पर नहीं आ रहे हैं. श्रमिक किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे है. फलस्वरूप बागान को बंद कर दिया गया है. बागान बंद होने के बाद श्रमिक संगठनों ने प्रशासन से हस्क्षेप करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें