पूरी घटना को लेकर महिला के पति गोविंद टीकादार ने मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल से लिखित शिकायत की है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत मिलने पर पांच मेडिकल आफिसरों की एक जांच कमेटी गठित की है. वाइस प्रिंसिपल अमित दां ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है.
मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, गाजोल थाना क्षेत्र के लेनिननगर इलाके की निवासी सुनीता कर्मकार को गत 28 अगस्त की शाम को प्रसव पीड़ा के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसके परिवार का दावा है कि सुनीता ने पुत्र संतान को जन्म दिया और नवजात को लेबर रूम में रखा गया. आरोप है कि मंगलवार तड़के सुनीता देवी को पुत्र के बदले पुत्री थमायी गयी. गोविंद टीकादार ने बताया कि बच्चे के जन्म के समय मेरी मां व बहन प्रसूति विभाग में थीं.
वहां कार्यरत नर्सों ने बताया था कि सुनीता ने पुत्र को जन्म दिया है. बच्चे की शरीरिक हालत ठीक नहीं होने से उसे लेबर रूम में ही रखा गया, लेकिन मंगलवार को लड़के के बजाय लड़की दे दी गयी. सुनीता देवी ने लड़की को लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि मैंने पुत्र संतान को जन्म दिया. बच्चा मुझे दिखाया भी गया. अब हमारे बच्चे को बदल दिया गया है. इसके खिलाफ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की गयी है.