22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक आपदा: उत्तर बंगाल की सभी नदियां उफान पर, दार्जिलिंग में भूस्खलन, बारिश का कहर, पांच लोगों की मौत

दार्जिलिंग/ जलपाईगुड़ी/ सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश पहाड़, डुवार्स और कूचबिहार में कहर ढा रही है. डुवार्स की तीस्ता, जलढाका समेत सभी नदियां उफान पर हैं. धूपगुड़ी, दिनहाटा, कूचबिहार जैसे शहर पूरी तरह जलमग्न हैं, तो जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में नदियों का कटाव घर और खेतिहर […]

दार्जिलिंग/ जलपाईगुड़ी/ सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश पहाड़, डुवार्स और कूचबिहार में कहर ढा रही है. डुवार्स की तीस्ता, जलढाका समेत सभी नदियां उफान पर हैं. धूपगुड़ी, दिनहाटा, कूचबिहार जैसे शहर पूरी तरह जलमग्न हैं, तो जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में नदियों का कटाव घर और खेतिहर जमीनों को लील रहा है. जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भी पानी घुस गया है. बाढ़ में फंसे हजारों परिवार संकट का सामना कर रहे हैं. बारिश के चलते जान पर भी बन आयी है. दार्जिलिंग में भूस्खलन होने से कई घरों के ध्वस्त होने तथा दो लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लोग घायल हुए हैं और कई के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.

दूसरी तरफ, जलपाईगुड़ी के जयपुर के मालकानी पाड़ा में एक उफनाये हुए तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं कूचबिहार की बलरामपुर ग्राम पंचायत के सरेयारपाड़ इलाके में कालजानी नदी में डूबने से एक युवक लाल्टू (19) की मौत हो गयी. उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी बारिश से भारी परेशानी हो रही है. मालदा मेडिकल कॉलेज के वार्डों में पानी घुस गया है. उत्तर दिनाजपुर में एनएच 34 पर पुल धंसने से आवागमन बाधित हुआ है.

जलपाईगुड़ी में पानी में खेलते-खेलते तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. यह घटना कोतलवाली थाने के जयपुर के मालकानी पाड़ा में हुई. शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे दो किशोर कमलेंदु राय (12) व हरकुमार राय (5) घर के पास पानी में खेल रहे थे. चारों तरफ पानी-पानी होने से ये दोनों किशोर समझ नहीं सके और तालाब में चले गये. स्थानीय लोग दोनों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दोनों एक ही परिवार के थे. पुलिस ने बताया कि चारों तरफ इस तरह से पानी फैल गया है कि कहां तालाब है और कहां सड़क है, यह समझना मुश्किल हो गया है. इसी वजह से यह हादसा हुआ.

मुख्यमंत्री ने हालात पर जतायी चिंता

कोलकाता. उत्तर बंगाल में बाढ़ के हालात से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद चिंतित हैं. उन्होंने सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी व मुख्य सचिव मलय दे को उत्तर बंगाल की स्थिति की जानकारी हासिल. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को उत्तर बंगाल में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने नवान्न में बैठक की है.

दार्जिलिंग में भू-स्खलन से दो लोगों की जान गयी

दार्जिलिंग शहर के पवन रोड में सुबह करीब 10.30 बजे भूस्खलन से नर्बू तामांग (68) की मौत हो गयी और टेक बहादुर छेत्री (45) घायल हो गये. वहीं टीएन रोड क्षेत्र के राई गांव में भी भूस्खलन से मन कुमारी राई (42) की घटनास्थल पर ही मौत होने की खबर है. घूम में भूस्खलन से एक व्यक्ति सचिन छेत्री के घायल होने की जानकारी है. दार्जिलिंग शहर के गांधी रोड में भूस्खलन होने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. लेबुंग कार्ड रोड में एक बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है. हरिदास हट्टा में विघ्या प्रधान का घर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया. सिंहमारी आदि क्षेत्रों में भी भूस्खलन होने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें