17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: मेयर अशोक भट्टाचार्य ने सीएम पर बोला हमला, कहा ममता आग में डाल रहीं पेट्रोल

सिलीगुड़ी: अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन की आग में पानी नहीं, पेट्रोल डालने का काम कर रही हैं मुख्यमंत्री. वामफ्रंट के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने पहाड़ की खाद्य आपूर्ति को रोकने का आरोप राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाया है. अलग राज्य से अधिक आंदोलन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

सिलीगुड़ी: अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन की आग में पानी नहीं, पेट्रोल डालने का काम कर रही हैं मुख्यमंत्री. वामफ्रंट के वरिष्ठ नेता व सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य ने पहाड़ की खाद्य आपूर्ति को रोकने का आरोप राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाया है. अलग राज्य से अधिक आंदोलन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हो चला है.
उन्होंने कहा कि अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर पिछले एक महीने से पहाड़ बंद है. पहाड़ खाद्य आपूर्ति के लिए पूरी तरह से समतल पर निर्भर है. ऐसी परिस्थिति में पहाड़ पर खाद्य संकट उभरना स्वभाविक है. इस आंदोलन का असर पड़ोसी राज्य सिक्किम पर भी पड़ रहा है. सिक्किम के पर्यटन व्यवसाय पर भी गहरा असर हुआ है. सिक्किम की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग-10 भी बीच-बीच में बंद रहने लगा है.
शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर सह वाम विधायक अशोक भट्टाचार्य ने अलग राज्य गोरखालैंड के इस भड़कती आग के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि संविधान का उल्लंघन तो मुख्यमंत्री शुरू से करती आ रही हैं. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवहेलना कर मुख्यमंत्री ने पहाड़ पर खाद्य आपूर्ति को बंद कर रखा है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 को सुचारु रखने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त पहाड़ के बिगड़ते हालात के मद्देनजर कोलकाता हाइकोर्ट ने पहाड़ पर और चार कंपनी सेना तैनात करने का निर्देश दिया है. राज्य के खाद्य मंत्री ने जो बयान दिया है उसके लिए अब तो उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए.
मेयर का आरोप है कि पहाड़ पर खाद्य सामग्री पहुंचने से रोका जा रहा है. गाड़ी से सामान निकालकर फेंक दिया जा रहा है. पुलिस भी खाद्य से ले जा रही गाड़ियों को जब्त कर रही है. ऐसे में आंदोलन शांत नहीं होगा, बल्कि और भी उग्र रूप धारण करेगा. खाद्य आपूर्ति बंद करना भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को दिये गये मौलिक अधिकार का हनन है. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि अलग राज्य से अधिक आंदोलन तो मुख्यमंत्री के खिलाफ दिख रहा है.
रायगंज की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि रायगंज में तो विमल गुरूंग नहीं है, फिर वहां ऐसी घटना क्यों. वास्तव में राज्य की जनता मुख्यमंत्री व तृणमूल राज्य सरकार के ऊब गयी है. तृणमूल ने पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें