गोरखालैंड आंदोलन.मोरचा ने डुवार्स के कई थानों में किया विरोध प्रदर्शन
आविप की चेतावनी, डुवार्स में गोरखालैंड आंदोलन मंजूर नहीं
जलपाईगुड़ी : आदिवासी विकास परिषद (आविप) ने साफ एलान कर दिया है कि अगर गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) ने पहाड़ से नीचे उतरकर तराई व डुवार्स में अशांति या हिंसा फैलाने की कोशिश की तो आविप भी मैदान में उतरेगा. रविवार को सिलीगुड़ी व डुवार्स के मालबाजार शहर में आविप के राज्य अध्यक्ष बिरसा तिर्की ने मोरचा के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक की.
उन्होंने साफ कहा कि पहाड़ में मोरचा जितना चाहे आंदोलन करे, लेकिन डुवार्स में मोरचा को आंदोलन करने नहीं दिया जायेगा. जरूरत पड़ने पर आविप सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा. डुवार्स में हर हाल में शांति बनाये रखी जायेगी.
दूसरी ओर आज डुवार्स के कई थानों के समक्ष मोरचा ने विरोध प्रदर्शन किया. मेटली के सामसिंग चाय बागान के एमसी भवन में 12 चाय बागान यूनिटों को लेकर मोरचा ने एक बैठक की. मोरचा की डुवार्स कमिटी के नेता उत्तर प्रधान ने साफ कहा कि पहाड़ में हो रहे आंदोलन का असर डुवार्स में भी पड़ रहा है. पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जरिय इस आंदोलन को रोका नहीं जा सकता. पहाड़ में सेना की मौजूदगी में आंदोलन और तीव्र होने की संभावना बनी हुई है. केंद्र व राज्य सरकार अगर दोनों मिलकर पहाड़ समस्या के समाधान के लिए जल्द बैठक नहीं करती हैं तो परिस्थिति बेकाबू हो जायेगी.
मोरचा की डुवार्स कमेटी के सचिव तथा केंद्रीय कमिटी के सदस्य संदीप छेत्री ने बताया कि पहाड़ के लोकतांत्रिक आंदोलन को राज्य सरकार गोलियों से दबाने की कोशिश की है और राज्य सरकार की इसी कोशिश ने संकट और बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द त्रिपक्षीय बैठक बुलानी चाहिए. पहाड़ पर गोली चलाने के खिलाफ रविवार को डुवार्स के विभिन्न थानों में विरोध प्रदर्शन किया गया. सोमवार से डुवार्स में रैली निकाली जायेगी. मंगलवार से डुवार्स के विभिन्न ब्लॉक कार्यालय में धरना दिया जायेगा. रविवार को मोरचा समर्थकों ने अलीपुरद्वार के कालचीनी, जयगांव थाने में विरोध प्रदर्शन किया.