22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी सिस्टम काला कानून है: एसएमए

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में गल्ला मालों की सबसे बड़ी मंडी सिलीगुड़ी नयाबाजार के कारोबारियों की संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) ने केंद्र सरकार के नये टैक्स जीएसटी (वस्तु व सेवा कर) को देश के अबतक के इतिहास का सबसे बड़ा काला कानून करार दिया है. जीएसटी के विरोध में सिलीगुड़ी में एसएमए के अलावा हार्डवेयर […]

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में गल्ला मालों की सबसे बड़ी मंडी सिलीगुड़ी नयाबाजार के कारोबारियों की संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन (एसएमए) ने केंद्र सरकार के नये टैक्स जीएसटी (वस्तु व सेवा कर) को देश के अबतक के इतिहास का सबसे बड़ा काला कानून करार दिया है. जीएसटी के विरोध में सिलीगुड़ी में एसएमए के अलावा हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन और नॉर्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी शुक्रवार को सिलीगुड़ी महकमा के एसडीओ के मार्फत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री सह जीएसटी काउंसिल के चेयरमैन अरुण जेटली और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा.

एसएमए के अध्यक्ष गोपाल खोरिया, महासचिव गौरीशंकर गोयल के अगुवायी में भारी संख्या में कारोबारी ज्ञापन देने एसडीओ दफ्तर पहुंचे. गोपाल खोरिया का कहना है कि जीएसटी के नये कानून में काफी फेर-बदल करने के अलावा टैक्स भरने की प्रक्रिया को काफी सरलीकरण करने की जरुरत है.

गौरी शंकर गोयल का कहना है कि जीएसटी से केवल कारोबारी ही नहीं बल्कि आम जनता भी बुरी तरह प्रभावित होगी. वहीं, कपड़ा कारोबारी सह चैंबर ऑफ टेक्सटाइल एसोसिएशन के सिलीगुड़ी इकाई के सचिव बच्छराज बोथरा ने भी जीएसटी के काले कानून का विरोध किया. उनका कहना है कि कपड़े पर पांच फीसदी जीएसटी लागू करने के केवल सिलीगुड़ी का कपड़ा कारोबार ही नहीं बल्कि पूरे देश का कपड़ा उद्योग प्रभावित होगा. दूसरी ओर जीएसटी का समर्थन करते हुए सिलगीड़ी के नामी उद्योगपति सीताराम डालमिया का कहना है कि आज रात से पूरे देश में जीएसटी लागू होना केंद्र सरकार का अब-तक का सबसे बड़ा एतिहासिक शुरुआत है.

इससे कारोबारियों को ही नहीं बल्कि देश के साथ-साथ आम जनता की भी काफी तरक्की होगी. जो इसका विरोध कर रहे हैं वे जीएसटी के नये कानून को लेकर असल में असमंजस में है. जीएसटी का विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन इसे पूरी तरह नजरअंदाज न करते हुए इसके कुछ पहलुओं को सरलीकरण करने की सरकार से गुजारिश की जा सकती है.

वहीं, जीएसटी के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आहूत 12 घंटे का देशव्यापी कारोबार हड़ताल के तहत पूरे उत्तर बंगाल में भी कारोबार पूरी तरह ठप्प रहा. सिलीगुड़ी में गल्ला मंडी नया बाजार, कपड़ों का मार्केट महावीरस्थान, सेठश्रीलाल मार्केट, विधान मार्केट, कच्चे मालों की मंडी सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट, हार्डवेयर-इलेक्ट्रिक और मोटर पार्टस की थोक बाजार सेवक रोड, चर्च रोड के अलावा खुदरा विक्रेताओं और फुटपाथ विक्रेताओं ने भी आज दिनभर दुकानपाट बंद रखकर जीएसटी का विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें