मालदा: उत्तर मालदा के माकपा उम्मीदवार खगेन मुमरू ने साइकिल पर सवार होकर मंगलवार सुबह सात बजे गाजोल के मैना गांव से चुनाव प्रचार शुरू किया. उनके साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
आज खगेन मुमरू ने गाजोल, करकच व माझरा ग्राम पंचायत इलाके में चुनाव प्रचार किया. कहीं पैदल जाकर, कहीं साइकिल पर सवार होकर व कहीं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर खगेन मुमरू ने जीत के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न इलाकों की सड़कों की बदहाली देख वह क्षुब्ध हो गये.
उन्होंने कहा कि वह जहां भी जा रहे हैं, लोग सिर्फ पेयजल, सड़क व बिजली समस्या की बात कर रहे हैं. स्थानीय लोग उनसे कह रहे हैं कि पांच सालों में कांग्रेस सांसद मौसम नूर ने इलाके का कोई विकास नहीं किया. मौसम नूर एक व्यर्थ सांसद साबित हुई हैं. चुनाव के पहले दिये गये आश्वासनों को उन्होंने पूरा नहीं किया. कांग्रेस की व्यर्थता का सबसे बड़ा उदाहरण है 81 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग. इस राजमार्ग की मरम्मत का जिम्मा केंद्र सरकार के अधीनस्थ नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का है, जबकि पांच वर्षो में सांसद ने 81 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार व मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की. खगेन मुमरू के चुनावी एजेंट देवज्योति सिन्हा ने कहा कि खगेन मुमरू को जनता का समर्थन मिल रहा है. स्थानीय कांग्रेस सांसद के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं. मालदा की जनता अब परिवर्तन चाहती है.