9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shubhendu Adhikari : वोट के दिन बाधक बने तृणमूलकर्मी, तो सीधा कर देंगे :

आम चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को नंदीग्राम से विधायक व दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बर्दवान पूर्व संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व लोकगायक असीम कुमार सरकार के समर्थन में यहां रायना में विजय संकल्प यात्रा और फिर चुनावी सभा की. सभा के मंच से शुभेंदु ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा.

बर्दवान/पानागढ़.

आम चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को नंदीग्राम से विधायक व दिग्गज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बर्दवान पूर्व संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व लोकगायक असीम कुमार सरकार के समर्थन में यहां रायना में विजय संकल्प यात्रा और फिर चुनावी सभा की. सभा के मंच से शुभेंदु ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. कहा कि 13 मई को मतदान के दिन यदि वोट देने में तृणमूल के लोगों ने बाधा पहुंचायी, तो बस खबर दीजियेगा. हमलोग बाध पहुंचानेवालों को एकदम सीधा कर देंगे. यह पंचायत चुनाव नहीं है, जहां पुलिस तृणमूल के इशारे पर काम करेगी. यह लोकसभा चुनाव है. केंद्रीय बल के जवान बाधा पहुंचाने वाले अराजक तत्वों को सीधा करने आये हैं. केंद्रीय बल के जवानों ने मालदा व मुर्शिदाबाद में मतदान के दिन एक भी गुंडे को घर से नहीं निकलने दिया. यहां भी केंद्रीय बल के जवान उतने ही मुस्तैद होंगे. शुभेंदु ने अपील की कि जनता को कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. शुभेंदु के मुताबिक वह आज ही केंद्रीय बल के कंट्रोल रूम का नंबर सभी विधानसभा ब्लॉकऔर मंडल अध्यक्ष को भेज देंगे. इस बार चुनाव में आप लोग सिर उठा कर अपने मताधिकारी का इस्तेमान कीजिए. जिन लोगों ने गत पंचायत चुनाव में आपको वोट नहीं देने दिया, विरोधियों को पर्चे तक नहीं भरने दिये, उन्हें इस बार आपलोग अपनो वोटों के जरिये सबक सिखाइये. इस बार हमलोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की शपथ लें. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान कि यदि देश में फिर भाजपा सरकार आयी, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जेल जायेंगी. देश के कई बड़े नेता व अन्य मुख्यमंत्री भी जेल जायेंगे. इस पर शुभेंदु ने कहा कि केजरीवाल के मुख में फूल-चंदन पड़े, ताकि उनकी बात सही साबित हो. बंगाल की जनता भी यही चाहती है. शुभेंदु ने आगे कहा कि ढोंगी पीसी (बुआ) जेल जायें, यह सभी चाहते हैं. पीसी के लोगों ने क्या नहीं खाया. बालू, कोयला, पत्थर, मवेशी, सोना, जमीन, क्या कुछ नहीं हजम कर गये. नौकरी भी बेच दी. सौ दिनों के कामकाज ,आवास योजना, जल मिशन, ये सब खा गये. तृणमूल के लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि लक्ष्मीभंडार योजना को केंद्र सरकार बंद कर देगी. लक्ष्मीभंडार का भत्ता एक हजार रुपये करके दीदी ने बिजली बिल तिगुना कर दिया है. शुभेंदु के मुताबिक सीइएससी ने 400 करोड़ रुपये का चंदा तृणमूल को दिया है. इसलिए बिजली बिल तिगुना कर दिया गया है. सिंचाई के रुपये में भी तृणमूल ने गबन किया है. शुभेंदु ने भाजपा मंडल अध्यक्ष को अपना मोबाइल नंबर भी दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें