पश्चिम बंगाल में पार्टी ऐसा ही उदाहरण पेश करेगी. उन्होंने मेले में केंद्र सरकार के तीन साल के विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया. डनलप मोड़ पर आयोजित सभा को भी संबोधित किया. यहां सेवा कार्य में जुड़े भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर मानस भट्टाचार्य, अनुग्रह नारायण सिंह, विजय ओझा, सोमनाथ चक्रवर्ती, राजेश चौहान आदि मौजूद थे. यूपी के मंत्री सुरेश राणा शनिवार को पानीहाटी में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे.
Advertisement
तृणमूल जितना अत्याचार करेगी उतनी जल्द सत्ता में आयेगी भाजपा
कोलकाता. तृणमूल सरकार जितना अत्याचार करेगी उतनी ही जल्द भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्ता में आएगी. ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने शुक्रवार को सोदपुर में मोदी मेला के उद्घाटन के अवसर पर कही. उन्होंने लाला बाजार अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर किये गये लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की. कहा […]
कोलकाता. तृणमूल सरकार जितना अत्याचार करेगी उतनी ही जल्द भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्ता में आएगी. ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने शुक्रवार को सोदपुर में मोदी मेला के उद्घाटन के अवसर पर कही. उन्होंने लाला बाजार अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर किये गये लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की. कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ इसी तरह से किया जा रहा था जिसका नतीजा हुआ कि अप्रत्याशित जनसमर्थन के साथ भाजपा वहां सत्ता पर काबिज हुई.
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में जनाधार मजबूत करने के लिए भाजपा ने मोदी मेला से जनसंपर्क बढ़ाने की कवायद शुरू की है. इसके माध्यम से भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार कर राज्य की जनता में अपना विश्वास मजबूत करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement