काेलकाता : उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल स्थित बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स साउथ बंगाल फ्रंटियर (बीएसएफ) व बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की ओर से एक संयुक्त अभ्यास किया गया, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें दोनों देशाें के सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
11-16 मई, 2016 को ढाका में हुई निदेशक स्तर की सैन्य अधिकारियों की बैठक में इसकी रुपरेखा तय की गयी थी. इस अवसर पर दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक पीएसआर अंजनवेलू, बीजीबी के क्षेत्रीय कमांडर काजी तफीकुल इसलाम, डीआइजी एफटीआर हेडक्वार्टर आरपीएस जसवल, डीआईजी कोलकाता मृदुल सोनवल आदि उपस्थित थे. सेल स्टील है भारत के सबसे लंबे पुल का भरोसा