Advertisement
सीइएससी के चेयरमैन के नाम पर कराया 18 लाख का भुगतान
कोलकाता : सीइएससी के चेयरमैन संजीव गोयनका के नाम पर कारगुजारी कर उनके इमेल से प्रबंध निदेशक से कहकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अन्य किसी के अकाउंट में 18 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करवा दिया. घटना के खुलासे के बाद इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले पर […]
कोलकाता : सीइएससी के चेयरमैन संजीव गोयनका के नाम पर कारगुजारी कर उनके इमेल से प्रबंध निदेशक से कहकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अन्य किसी के अकाउंट में 18 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करवा दिया. घटना के खुलासे के बाद इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले पर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सीइएससी कंपनी के चेयरमैन संजीव गोयनका के इमेल में कारगुजारी कर उसे अपने कब्जे में किया. इसके बाद उनके इमेल से कंपनी के एमडी से किसी तीसरे को 18 लाख रुपये का भुगतान करने का इमेल भेजा.
इधर चेयरमैन का इमेल आने के बाद तुरंत उस तीसरे व्यक्ति को 18 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया. इसके बाद वह इमेल चेयरमैन द्वारा नहीं किये जाने की जानकारी मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनके नाम के असली इमेल से वह मेल किसने भेजा, इसका पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement