Advertisement
फीस वृद्धि के खिलाफ उबाल
कोलकाता : राज्य के निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर जमकर बवाल हो रहा है. अभिभावकों ने शुल्क वृद्धि एवं स्कूल से पुस्तक, कॉपी समेत अन्य सामग्री खरीदने के खिलाफ पार्क स्ट्रीट स्थित जियूस गर्ल्स स्कूल, बाघाजतिन पार्क स्थिति पंचसायार शिशु निकेतन व न्यूटाउन स्थित बोधिचरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रदर्शन किया. अभिभावकों को शांत […]
कोलकाता : राज्य के निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर जमकर बवाल हो रहा है. अभिभावकों ने शुल्क वृद्धि एवं स्कूल से पुस्तक, कॉपी समेत अन्य सामग्री खरीदने के खिलाफ पार्क स्ट्रीट स्थित जियूस गर्ल्स स्कूल, बाघाजतिन पार्क स्थिति पंचसायार शिशु निकेतन व न्यूटाउन स्थित बोधिचरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रदर्शन किया. अभिभावकों को शांत कराने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
जेविस गर्ल्स स्कूल ने 5000 रुपये फीस बढ़ायी: पार्क स्ट्रीट स्थित जेविस गर्ल्स स्कूल ने अभिभावकों को बिना बताये 5000 रुपये फीस बढ़ा दी है. पहले 11 हजार रुपये देने पड़ते थे.
अब फीस बढ़ कर 16 हजार रुपये हो गयी. इससे आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ. स्थिति संभालने के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो प्रदर्शनकारियों की उनके साथ हल्की झड़प हो गयी. हालात बेकाबू होते देख स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ बैठक की.
पंचसायार शिशु निकेतन ने की 1000 की बढ़ोत्तरी: बाघाजतिन पार्क स्थत पंचसायर शिशु शिक्षा निकेतन के सामने भी अभिभावकों ने शुल्क वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि उनसे विचार-विमर्श किये बिना स्कूल प्रबंधन ने 1000 रुपये फीस बढ़ा दी. उन्होंने प्रिंसिपल पौषाली पॉल से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया. इससे क्षुब्ध अभिभावक स्कूल के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाकर शांत कराया.
पांच मई तक बोधिचरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल बंद: न्यूटाउन स्थित बोधिचरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल में भी अभिभावकों ने फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध को देखते हुए प्रबंधन ने 25 अप्रैल से पांच मई तक स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी. छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को तय अवधि तक स्कूल नहीं आने का निर्देश दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने बनायी है कमेटी: निजी स्कूलों में शुल्क को लेकर शिक्षा विभाग ने एक कमेटी का गठन किया है.कमेटी में शिक्षाविद्, सरकारी अधिकारी और विभिन्न स्कूल के प्रतिनिधि शामिल हैं. कमेटी शुल्क को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. जल्द ही शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. विभाग की ओर से यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जायेगी. मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद ही इस विषय में आगे की कार्रवाई होगी.
छात्रों के बैठने के लिए बेंच नहीं
ढाकुरिया स्थित विनोदिनी गर्ल्स स्कूल के प्राथमिक सेक्शन में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच नहीं है. उन्हें जमीन पर बैठना पड़ता है. इसके खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए. बता दें कि स्कूल में सुबह प्राइमरी एवं दोपहर में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की कक्षाएं चलती हैं
पहले यह केवल सेकेंड्री स्कूल था. बाद में राज्य सरकार की ओर से यहां प्राथमिक स्कूल शुरू किया गया. प्राथमिक में 500 से अधिक विद्यार्थी हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त कक्षाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी है. स्कूल की प्रिंसिपल का आरोप है कि उन्होंने कई बार माध्यमिक स्कूल की प्रभारी को पत्र लिखा एवं कक्षाओं की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. विद्यार्थी जमीन पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि स्कूल में और भी कई कमरे हैं जहां ताला लगा है.
अभिभावकों की मजबूरी
स्कूल से ही बच्चों का ड्रेस लेना अनिवार्य
स्कूल से ही पुस्तकें व कॉपियां लेनी पड़ती है
कई पुस्तकों की एमआरपी की जगह स्कूल अपनी तरफ से कीमत लिख देता है
डेवलपमेंट फीस के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है
अभिभावकों को नहीं बताये जाते पुस्तकों के प्रकाशक के नाम
कक्षा में स्कूल की कॉपियों का इस्तेमाल करना बाध्यातामूलक
पुस्तक पर लगने वाला रैपर भी स्कूल से ही लेना पड़ता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement