22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत बच्ची के परिजनों ने स्वास्थ्य भवन व आयोग में की शिकायत

कोलकाता. कथित तौर पर अपोलो में गलत चिकित्सा से हुई बच्ची की मौत मामले में गुरुवार को पीड़ित परिवार की ओर से पश्चिम बंगाल क्लिनिकल इस्टैब्लिसमेंट रेगुलेटरी कमीशन के पास लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी है. उधर कमीशन ने उक्त घटना को लेकर अपोलो अस्पताल के अधिकारियों को तलब किया और तीन दिनों के […]

कोलकाता. कथित तौर पर अपोलो में गलत चिकित्सा से हुई बच्ची की मौत मामले में गुरुवार को पीड़ित परिवार की ओर से पश्चिम बंगाल क्लिनिकल इस्टैब्लिसमेंट रेगुलेटरी कमीशन के पास लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी है. उधर कमीशन ने उक्त घटना को लेकर अपोलो अस्पताल के अधिकारियों को तलब किया और तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

मृत शिशु के परिजन देवप्रिय चटर्जी ने बताया कि वे उक्त मामले की लिखित शिकायत करने स्वास्थ्य भवन पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव व मुख्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ विश्वरंजन सतपथि से मिलने का मौका नहीं मिला. वहीं मुख्य सचिव किसी महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त थे. अत: उन्होंने उनके कार्यालय में लिखित शिकायत सौंप दी. इस मामले में बीबीडी बाग स्थित कमीशन के कार्यालय में भी शिकायत की गयी है. कमीशन ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है.

अपोलो के सीइओ भी गुरुवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचे थे. उन्होंने स्वास्थ्य भवन के आला अधिकारियों से मुलाकात की और संजय राय मौत मामले में के जरूरी कुछ जरूरी दस्तावेज को स्वास्थ्य भवन में जमा किये. ध्यान रहे कि अपोलो में चार माह की बच्ची को कोलोनोस्कॉपी के लिए एनेस्थीसिया दिया गया था. इसके बाद उस बच्ची को होश ही नहीं आया और उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि उसे 24 घंटे से दूध नहीं दिया गया था. इसकी वजह से उसकी कैलोरी कम हो गयी और हाइडोज की दवा के कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि इस मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें