Advertisement
2 मई से योजना के लिए होगा पंजीकरण
1.5 लाख से पांच लाख तक मिलेगा बीमा क्रिटिकल बीमारियों में बीमा से मिलेगा लाभ महानगर के कई बड़े निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यवासियों के लिए आवास, शिक्षा व चिकित्सा का अवसर प्रदान करना चाह रही है. सीएम के इस सपने को वास्तविक रूप देने के लिए अब […]
1.5 लाख से पांच लाख तक मिलेगा बीमा
क्रिटिकल बीमारियों में बीमा से मिलेगा लाभ
महानगर के कई बड़े निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यवासियों के लिए आवास, शिक्षा व चिकित्सा का अवसर प्रदान करना चाह रही है. सीएम के इस सपने को वास्तविक रूप देने के लिए अब कोलकाता नगर निगम एक विशेष योजना पर कार्य कर रहा है. इस योजना को पूरा करने के लिए निगम में सोमवार एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक मेयर परिषद सदस्य सपन समादार की उपस्थिति में हुई.
बैठक में निगम के समाज कल्याण विभाग की मेयर इन काउंसिल इंद्राणी साहा बनर्जी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस योजना पर राज्य स्वास्थ्य विभाग व निगम का समाज कल्याण विभाग एक साथ मिल कर कार्य करेगा. योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को स्वास्थ्य साथी कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिससे पति-पत्नी व उनके 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को बीमा से जोड़ा जायेगा. इसके तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए परिवार को 1.5 से पांच लाख रुपये का बीमा मिलेगा. गौरतलब है कि महानगर में अब तक 8638 परिवारों को सरकार की इस योजना से जोड़ जा चुका है. निगम के अनुसार अब तक करीब 76 फीसदी लोगों को इस योजना में शामिल किया जा चुका है शेष करीब 24 फीसदी लोगों को जल्द ही इस योजना से जोड़ा जायेगा.
2 मई से होगा पंजीकरण
2 मई से डाटा इंट्री का कार्य शुरू होगा. विभिन्न बोरो में सेंटर चालू किये जायेंगे. एक साथ पंजीकरण व फोटो खिंचा जायेगा. वहीं इस प्रक्रिया के पूरा होते ही इसी दिन लगे हाथों लोगों को कार्ड भी प्रदान किया जायेगा.
इन लोगों का होगा बीमा
स्वास्थ साथी योजना से केवल असंगठित वर्ग के श्रमिकों को जोड़ा जायेगा. इनमें विभिन्न सरकारी दफ्तरों में कार्य करनेवाले अस्थायी कर्मी के अलावा अाशा कर्मी, सिविल डिफेंस वोलेंटियर, ग्रीन पुलिस, होमगार्ड, डिजास्टर मैनेजमेंट के अंतगर्त कार्य करनेवाले स्वयंसेवक, आइसीडीएस, सीओडीपी, सौ दिन रोजगार योजना के अंतगर्त कार्य करनेवाली महिलाओं के अलावा स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को यह बीमा मिलेगा.
14 निजी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग व निगम ने ऐसे 14 अस्पतालों की सूची तैयार की है, जिन्हें इस योजना से जोड़ा जा सकता है. इनमें प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम को शामिल किया गया है. इसमें किन-किन हॉस्पिटलों को शामिल किया गया है इसका खुलासा फिलहाल निगम की ओर से नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो निगम अस्पतालों की संख्या बढ़ाना चा रहा है.
राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था है, लेकिन कई बार जटिल बीमारी से ग्रस्त मरीज को बेहतर चिकित्सा से लिए निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है. ऐसे में जरूरतमंद असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए इस बीमा योजना को लागू किया गया है. कार्य की देखरेख के लिए पांच मुख्य प्रबंधकों को नियुक्त किया गया है. इस योजना में अब तक महानगर के करीब 76 फीसदी परिवारों को शामिल किया जा चुका है और जल्द ही शेष 24 फीसदी परिवारों को भी शामिल कर लिया जायेगा. हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के सपने को जल्द ही हम वास्तविक रूप दे सकेंगे.
सपन समाद्दार, मेयर परिषद सदस्य, कोलकाता नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement