एनआइए सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तीनों आरोपी बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायत उल मुजाहिद्दीन के सक्रिय सदस्य हैं. काफी दिनों से विभिन्न राज्यों में घूमकर संगठन के लिए सदस्य बनाने का काम कर रहे थे.
Advertisement
खागड़ागढ़ धमाका: एनआइए ने अदालत में पेश की चौथी चार्जशीट, तीन नये आतंकियों के नाम शामिल
कोलकाता. अक्तूबर 2014 को बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए बम धमाके की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को बैंकशॉल कोर्ट की एनआइए अदालत में मामले से संबंधित चौथी सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश की. इसमें मोहम्मद रुबैल उर्फ मोहम्मद लइकत अली प्रमाणिक उर्फ रफीक उर्फ ईस्लाम, जाहीदुल इस्लाम उर्फ हबीबुर रहमान उर्फ जाहीदुल […]
कोलकाता. अक्तूबर 2014 को बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए बम धमाके की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को बैंकशॉल कोर्ट की एनआइए अदालत में मामले से संबंधित चौथी सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश की. इसमें मोहम्मद रुबैल उर्फ मोहम्मद लइकत अली प्रमाणिक उर्फ रफीक उर्फ ईस्लाम, जाहीदुल इस्लाम उर्फ हबीबुर रहमान उर्फ जाहीदुल उर्फ हबीब और शाहिदुल इस्लाम के नाम शामिल है. तीनों के खिलाफ यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संगठन के लिए युवा सदस्य करते थे तैयार
चार्जशीट में उल्लेख है कि तीनों का काम बांग्लादेश की सीमा पार कर राज्य में आतंकी गतिविधियां संचालित करना और संगठन से युवाओं को जोड़ना था. संगठन से जुड़नेवाले युवाओं को आतंकी क्रियाकलाप का प्रशिक्षण भी देते थे. कुल पांच संदिग्ध आतंकियों को असम सीमा से गिरफ्तार किया गया था. सभी से पूछताछ के बाद दो के खिलाफ एनआइए इसके पहले सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश कर चुकी है. अन्य तीनों को सोमवार को एनआइए अदालत में पेश किया गया. एनआइए सूत्रों के मुताबिक इसके पहले कोलकाता पुलिस सभी को गिरफ्तार कर चुकी थी. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस मामले की चार्जशीट अदालत में पेश की जा चुकी है. चौथी सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश करने के बाद इस मामले की सुनवाई जल्द शुरू होगी.
दो अक्तूबर 2014 में हुआ था विस्फोट
बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ इलाके में दो अक्तूबर 2014 को एक दो मंजिला मकान में जोरदार धमाका हुआ था. इसके बाद पूरी साजिश से परदा उठा था. स्थानीय पुलिस से जांच की जिम्मेदारी एनआइए को सौंप दी थी. पूरे मामले की जांच में बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेएमबी के सक्रिय सदस्यों के शामिल होने का खुलासा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement