कोलकाता : मौसम विभाग ने महानगर व आसपास के कुछ जिलों में कालबैसाखी के साथ तेज बारिश होने की आशंका जतायी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. आेले पड़ने की भी आशंका जतायी गयी है.
अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता समेत गांगेय पश्चिम बंगाल में कालबैसाखी आने की आशंका है. रविवार को महानगर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो स्वाभाविक से दो डिग्री अधिक है.
आगामी कई दिनों तक महानगर में बादल छाये रहें आैर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. विशेषज्ञों के अनुसार छत्तीसगढ़ के पास हवा का एक निम्न दबाव क्षेत्र तैयार हुआ है, जिसके कारण ही कालबैसाखी आने की आशंका है.
कोलकाता के अलावा पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली, नदिया व मुर्शिदाबाद जिलों में भी आंधी आने की चेतावनी दी गयी है. दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों में आंधी व बारिश हो सकती है. प्रशासन ने सतर्कता जारी करते हुए मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के लिए जाने से मना किया है.