Advertisement
चिकित्सा में लापरवाही, मरीज की मौत
कोलकाता : चिकित्सा में लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत का आरोप बैरकपुर के बीएमआरसी अस्पताल पर लगा है. इस घटना के कारण परिसर में तनाव फैल गया. बताया जाता है कि 15 मार्च को सांस लेने में कष्ट की शिकायत के साथ सपन घोष (62) को बैरकपुर के निजी अस्पताल बीएमआरसी में भरती […]
कोलकाता : चिकित्सा में लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत का आरोप बैरकपुर के बीएमआरसी अस्पताल पर लगा है. इस घटना के कारण परिसर में तनाव फैल गया. बताया जाता है कि 15 मार्च को सांस लेने में कष्ट की शिकायत के साथ सपन घोष (62) को बैरकपुर के निजी अस्पताल बीएमआरसी में भरती किया गया था. वह श्यामनगर के आतपुर का रहनेवाला था. उसकी स्थिति में सुधार हो रही थी. शुक्रवार को अस्पताल से उसे छुट्टी मिलने वाली थी. देर रात डेढ़ बजे बताया गया कि उसकी तबीयत बिगड़ गयी है. उसे आइसीयू में स्थानांतरित किया गया है. सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के परिजनों को पता चला कि वह विस्तर से गिर गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की है, जिसे अस्पताल प्रबंधन ने दिखाने से इनकार कर दिया. घटना की शिकायत टीटागढ़ थाना में दर्ज करायी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement